Advertisement

PM Modi की सिक्योरिटी में हुई चूक, अनुपम खेर हुए नाराज बोले- कायरता की निशानी

पीएम नरेंद्र मोदी की सिक्योरिटी में लापरवाही पर सोशल मीडिया गुस्साया हुआ है. आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने इस सिक्योरिटी ब्रीच को लेकर हैरानी जताई और इसकी निंदा की है. अनुपम खेर से लेकर परेश रावल तक ने इस बारे में ट्वीट किए हैं.

अनुपम खेर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अनुपम खेर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:08 PM IST
  • पीएम सिक्योरिटी में हुई लापरवाही पर नाराज बॉलीवुड
  • अनुपम खेर संग अन्य सेलेब्स ने किए ट्वीट
  • लापरवाही को बताया निंदनीय

बुधवार 5 जनवरी का दिन भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए काफी मुश्किल था. इस दिन पंजाब में उनकी सुरक्षा में लापरवाही होने के कारण वह मुश्किल में फंसते-फंसते बचे. ऐसे में अब इस मामले पर राजनीति गरमा गई है. हर तरफ कांग्रेस और पंजाब के मुख्यमंत्री की निंदा हो रही है. तो वहीं सोशल मीडिया पर भी इस घटना को लेकर तरह-तरह सवाल उठाए जा रहे हैं. आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने इस सिक्योरिटी ब्रीच को लेकर हैरानी जताई और इसकी निंदा की है. आइए बताएं सेलेब्स ने क्या कहा. 

Advertisement

लापरवाही से सेलेब्स हैं नाराज

पीएम नरेंद्र मोदी की सिक्योरिटी में लापरवाही पर अनुपम खेर ने ट्वीट किया, ''आज भारत के प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की सिक्युरिटी के साथ जो खिलवाड़ हुआ है, वो पंजाब पुलिस और सरकार के लिए अफसोसजनक और शर्मनाक था. इस मामले में देश के प्रधानमंत्री के प्रति कुछ लोगों की नफरत उनकी कायरता की निशानी है. पर याद रखिये - जाको राखे साइंया, मार सके ना कोय.''

अनुपम खेर के अलावा लिरिसिस्ट मनोज मुंतशिर, बीजेपी के पूर्व सांसद और एक्टर परेश रावल और एक्ट्रेस किरण खेर ने भी इसे लेकर ट्वीट किए हैं. मनोज मुंतशिर ने लिखा, ''राजनीति में नफरत किस हद तक जहरीली हो सकती है, आज पंजाब सरकार ने दिखा दिया. प्रधानमंत्री @narendramodi की सुरक्षा से समझौता, देश के साथ एक भद्दा मजाक और एक अक्षम्य अपराध है, पर जिसके सर पे स्वयं महाकाल का हाथ हो, उसका कोई क्या बिगाड़ सकता है. #BharatStandsWithModi.''

Advertisement

भतीजी की शादी में Anupam Kher ने किया भांगड़ा, मां दुलारी भी खुशी से झूमीं

परेश रावल ने ट्वीट किया, ''आग में पैर देने का खेल खेला जा रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक पूरी तरह से अस्वीकार्य, अक्षम्य और हैरान करने वाली है. यह कहने की जरूरत नहीं है, लेकिन वो और ताकतवर, लोकप्रिय और दृढ़बद्ध होकर उभरेंगे.''

पाकिस्तान के सांसद ने टिप टिप बरसा गाने पर किया डांस, सिंगर ने शेयर किया वीडियो, नाराज हुए PAK फैंस

क्या है पूरा मामला? 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पंजाब के फिरोजपुर पहुंचकर 42,750 करोड़ रुपये की अलग-अलग परियोजनाओं की आधारशिला रखनी थी. उन्हें पंजाब के भठिंडा से हेलिकॉप्टर के जरिए हुसैनवाला के राष्ट्रीय शहीद स्मारक जाना था. लेकिन बारिश के कारण उन्होंने सड़क के रास्ते ले जाने का फैसला लिया. हालांकि स्मारक से 30 किलोमीटर की दूरी पर जब पीएम का काफिला फ्लाईओवर पर पहुंचा, तब उन्हें पता चला कि कुछ प्रदर्शनकारियों ने सड़क को ब्लॉक किया हुआ है. ऐसे में मोदी वहीं पर 15-20 मिनट तक फंसे रहे. इस घटना के बाद लोग गुस्साए हुए हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement