Advertisement

गंजेपन से परेशान लोगों के लिए अनुपम खेर का स्पेशल गाना, हुआ वायरल

एक्टर अनुपम खेर ने झड़ते बालों की समस्या पर एक बेहद फनी गाना भी बनाया है. वे इस गाने को पहले भी शेयर कर चुके हैं मगर एक बार फिर से एक्टर ने ये गाना सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

अनुपम खेर अनुपम खेर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 2:58 PM IST

गंजेपन की समस्या का कोई भी सटीक इलाज आज तक ढूंढ़ा नहीं जा सका है. आज भी इस समस्या से बहुत सारे लोग परेशान हैं साथ ही युवाओं में भी ये समस्या देखने को मिल रही है. एक वक्त ऐसा था जब इस समस्या का सामना एक्टर अनुपम खेर को भी करना पड़ा था. अनुपम खेर आज इंडस्ट्री के बहुत बड़े एक्टर हैं और उन्होंने पिछले 4 दशकों में अपनी एक्टिंग से सभी को काफी इंप्रेस किया है. मगर झड़ते बालों की वजह से उन्हें भी इंडस्ट्री में अपने पांव जमाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा था. एक्टर ने झड़ते बालों की समस्या पर एक बेहद फनी गाना भी बनाया है. वे इस गाने को पहले भी शेयर कर चुके हैं मगर एक बार फिर से एक्टर ने ये गाना सोशल मीडिया पर शेयर किया है.  

Advertisement

एक्टर ने ट्विटर पर हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे यही गाना गाते नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपना ये पैरॉडी सॉन्ग 'ए मेरे उजड़े बालों' खुद लिखा है और वे इसे अपनी आवाज में गा रहे हैं. वीडियो काफी फनी नजर आ रहा है. वैसे अनुपम खेर इस गाने को पहले भी गा चुके हैं. गाना शेयर करने के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि- दुनिया भर के गंजों को समर्पित. आज से 40 साल पहले जब मैं मुंबई फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाने आया था तो मेरे बाल झड़ रहे थे और अस्त व्यस्त थे. लोग इसे मेरी किस्मत कहते थे और मैं इसे अपनी खासियत कहता था. ऐसे में मैंने खुद को और जमाने को हंसाने के लिए गंजो पर ये गाना लिखा.

Advertisement

 

साल 2021 में इस प्रोजेक्ट का हैं हिस्सा

बता दें कि अनुपम खेर अपने जीवन को एक इंस्पिरेशन के तौर पर देखते हैं. वे अपने जीवन को स्टेज शो के जरिए "कुछ भी हो सकता है" के नाम से जगह-जगह प्रस्तुत भी करते रहते हैं. एक्टर के इस शो से बहुत लोगों को इंस्पिरेशन मिलते है और इसे हर जगह पसंद भी किया जाता है. इसमें वे अपने बचपन के दिन और लव लाइफ से लेकर अपने जीवन के शुरुआती दिनों के संघर्ष के बारे में भी बताते हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो अनुपम खेर साल 2019 में द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर और वन डे जस्टिस डिलिवर्ड में नजर आए थे. साल 2021 में वे फिल्म द कश्मीर फाइल्स में नजर आएंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement