Advertisement

37 साल से एक्ट‍िंग का हुनर दिखा रहे अनुपम खेर, इस गाने में दे चुके हैं आवाज

अनुपम खेर को फिल्मों में कई कैरेक्टर निभाने का मौका मिला. वे भले ही सिनेमा के हीरो के रोल से दूर रहे लेकिन उनके साइड बहुत ज्यादा फेमस हुए. उनके कैरेक्टर किसी भी लीड कैरेक्टर से कम नहीं थे.

अनुपम खेर अनुपम खेर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 मई 2021,
  • अपडेटेड 3:45 PM IST

अनुपम खेर, हिंदी फिल्म का ऐसा नाम जिसने समय के साथ और समय से आगे कई किरदार निभाए. हर कैटेगरी में अच्छी कोशिश की और कामयाबी भी हासिल की. अब अनुपम खेर को हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में 37 साल हो चुके हैं. इन वर्षों के दौरान अनुपम खेर ने एक्टिंग के अलावा सिंगिंग-डायरेक्शन में भी हाथ आजमाया. कहीं ज्यादा कामयाबी हासिल हुई तो कहीं वो नहीं चल पाएं, लेकिन हमेशा कुछ अच्छा करने की कोशिश उन्होंने जारी रखी. 

Advertisement

एक्टिंग, डेब्यू और हिंदी फिल्मों में करियर
अनुपम खेर की पहली फिल्म सारांश थी जिसमें उन्होंने 28 साल की उम्र में एक बूढ़े का किरदार निभाया था. इस फिल्म के मिलने की कहानी भी दिलचस्प है, फिल्म में उनका महेश भट्ट ने सिलेक्शन तो कर लिया था लेकिन शूट शुरू होने के 10 दिन पहले उन्हें पता चला कि उन्हें फिल्म से निकाल दिया गया है. इसके बाद वे महेश भट्ट के घर पहुंचे थे और काफी कहासुनी हुई. हालांकि, बाद में उन्हें फिल्म में काम मिल गया और सारांश से ही उनका डेब्यू हो गया. 

वर्सेटाइल एक्टर के तौर पर मिली पहचान
अनुपम खेर को फिल्मों में कई कैरेक्टर निभाने का मौका मिला. वे भले ही सिनेमा के हीरो के रोल से दूर रहे लेकिन उनके साइड बहुत ज्यादा फेमस हुए. उनके कैरेक्टर किसी भी लीड कैरेक्टर से कम नहीं थे. 

Advertisement

सारांश के बाद उन्होंने दिल है कि मानता नहीं, वेडनस्डे जैसी फिल्में भी कि जो उनकी एक्टिंग के बहुयामी प्रतिभा का लोहा मनवाते हैं. उन्होंने चालबाज जैसी कॉमेडी फिल्में भी कीं. कॉमिक रोल की बात करें तो कुछ कुछ होता है, कभी खुशी कभी गम, दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे, राम लखन में भी अच्छा रोल प्ले किया. इसी के साथ कर्मा में उन्होंने शानदार तरीके से डॉ डैंग का निगेटिव कैरेक्टर निभाया था. वहीं, 1942- अ लव स्टोरी में वे एक क्रांतिकारी बने थे जो अंग्रेजों के खिलाफ मुहिम छेड़ता है. 

एजाज खान के हैरेसमेंट का ऐसा हुआ असर, वायरल जान कुमार सानू का ट्रांसफॉर्मेशन

अनुपम खेर के नाम कई ऐसी फिल्में हैं जिसमें उन्होंने भले ही छोटा रोल प्ले किया है पर उनकी एक्टिंग की तारीफ हुई है. लोग उनके रोल को याद रखते हैं. 

होटल मुंबई, एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर, हॉलीवुड फिल्म 
Bride & Prejudice, एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी, डर्टी पॉलिटिक्स, जुड़वा 2, The Shaukeens, Special 26, विवाह, रंग दे बसंती, सरकार, वीर जारा, क्या कहना, मोहब्बतें, सूर्यवंशम जैसी फिल्मों में अनुपम खेर के किरदार भले ही छोटे हैं पर स्टोरी की डिमांड के हिसाब से उनकी एक्टिंग और रोल दोनों काफी फिट नजर आते हैं. इन फिल्मों को आप सालों बाद भी देखते हैं तो पाएंगे कि अनुपम खेर की एक्टिंग कितनी अच्छी है. 

Advertisement

अनुपम खेर ने डायरेक्ट की ये फिल्म
अनुपम खेर ने फिल्म ओम जय जगदीश को डायरेक्ट किया था. ये उनकी डायरेक्टोरियल डेब्यू थी. 2002 में आई इस फिल्म अनिल कपूर, अभिषेक बच्चन और फरदीन खान लीड रोल में थे. इसके अलावा उन्होंने एक गाना भी गाया. उन्होंने Shreemaan Aashique नाम की फिल्म में अभी तो मैं जवान हूं गाने को आवाज दी थी.

इंटरनेट सेंसेशन हैं सिद्धू की बेटी राबिया, चर्चा में रहता है ग्लैमरस अंदाज

आने वाली फिल्में
अनुपम खेर जल्द ही कुछ और फिल्मों में नजर आ सकते हैं. कश्मीर फाइल्स नाम उनकी फिल्म आ रही है. साथ ही उन्होंने रोहित धवन और सूरज बड़जात्या के साथ भी फिल्में साइन की हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement