Advertisement

The Kashmir Files के फैन हुए Suniel Shetty-Riteish Deshmukh, बोले- मेकर्स को फुल मार्क्स

विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स की फैन सिर्फ आम जनता ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड सेलेब्स भी हो रहे हैं. सुनील शेट्टी और रितेश देशमुख ने फिल्म की खास अंदाज में तारीफ की है.

द कश्मीर फाइल्स पोस्टर और सुनील शेट्टी द कश्मीर फाइल्स पोस्टर और सुनील शेट्टी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 9:15 AM IST
  • द कश्मीर फाइल्स की हर जगह है चर्चा
  • सुनील शेट्टी ने की फिल्म की तारीफ

इन दिनों अगर किसी फिल्म की चर्चा है, तो वो है द कश्मीर फाइल्स की. विवेक अग्निहोत्री के डायरेक्शन में बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया हुआ है. क्रिटिक्स से लेकर दर्शक और सेलेब्स तक, हर कोई फिल्म की तारीफ करते थक नहीं रहा है. फिल्म की इमोशनल स्टोरीलाइन दर्शकों से काफी कनेक्ट कर रही है. बॉलीवुड के दो बड़े स्टार्स सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) और रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) ने भी खास अंदाज में द कश्मीर फाइल्स की तारीफ की है. 

Advertisement

द कश्मीर फाइल्स के फैन हुए सुनील शेट्टी

बॉलीवुड के बेस्ट एक्टर्स में शुमार सुनील शेट्टी और रितेश देशमुख ने फिल्म की काफी सराहना की है. सुनील शेट्टी ने तो द कश्मीर फाइल्स के कंटेंट को साम्राज्य ही बता दिया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा-कंटेंट सिर्फ किंग नहीं, बल्कि ये साम्राज्य है. द कश्मीर फाइल्स में शानदार नरेटिव और परफॉर्मेंसेस हैं. ये सबूत है कि अच्छी फिल्में काम करती हैं. अगर कोई बिग स्क्रीन के जरिए दर्द को महसूस कर सकता है, तो मेकर्स को फुल मार्क्स जाते हैं. सुपर

पहली मुलाकात में Pallavi Joshi को पसंद नहीं आए थे Vivek Agnihotri , 3 साल तक डेटिंग, फिर की शादी 

 

The Kashmir Files: क्यों कप‍िल शर्मा से नाराज हुए अनुपम खेर? 'आधे सच' से विवेक अग्निहोत्री ने उठाया पर्दा 

रितेश देशमुख को भी पसंद आई फिल्म
रितेश देशमुख भी द कश्मीर फाइल्स फिल्म के फैन हो गए हैं. रितेश देशमुख ने फिल्म की तारीफ में लिखा- ये एक ऐसी फिल्म की तारीफ करने का समय है, जो लगातार रिकॉर्ड तोड़ रही है. एक छोटी सी फिल्म जो अब तक की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक बनने की राह पर है. अनुपम खेर, विवेक अग्निहोत्री और द कश्मीर फाइल्स की पूरी टीम को बधाई.  

Advertisement

 

द कश्मीर फाइल्स में इतिहास के उन पन्नों को फिर से पलटा गया है, जिसे लोगों ने नकार दिया था. फिल्म में कश्मीरी पंडितों के साथ हुए जुल्म और उनकी तकलीफों को बखूबी दर्शाया गया है. फिल्म की दमदार स्टोरीलाइन दर्शकों को अट्रैक्ट कर रही है. फिल्म में अनुपम खेर और मिथुन चक्रवर्ती के किरदारों की भी खूब चर्चा हो रही है. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement