Advertisement

अनुपम खेर-ईशा देओल की फिल्म 'तुमको मेरी कसम का टीजर आउट, इस दिन होगी रिलीज

'तुमको मेरी कसम' एक फैमली ड्रामा फिल्म है. यह फिल्म इंदिरा IVF के संस्थापक डॉ अजय मुर्डिया के जीवन से इंस्पायर्ड है. इस फिल्म में अनुपम खेर के अलावा ईशा देओल, अदा शर्मा और इश्वाक सिंह लीड रोल में हैं.

'तुमको मेरी कसम' 'तुमको मेरी कसम'
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:00 PM IST

अनुपम खेर की फिल्म 'तुमको मेरी कसम' का पोस्टर और टीजर रिलीज हो गया है. इस फिल्म के डायरेक्टर विक्रम भट्ट है. विक्रम भट्ट हॉरर जॉनर की फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन 'तुमको मेरी कसम' फिल्म में अलग तरह की कहानी है. फिल्म का टीजर लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. अब लोगों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. फिल्म के टीजर के साथ-साथ रिलीज डेट का भी अनाउंस हो गया है.

Advertisement

दमदार है फिल्म के डायलॉग

'तुमको मेरी कसम' एक फैमली ड्रामा फिल्म है. यह फिल्म इंदिरा IVF के संस्थापक डॉ अजय मुर्डिया के जीवन से इंस्पायर्ड है. इस फिल्म में अनुपम खेर के अलावा ईशा देओल, अदा शर्मा और इश्वाक सिंह लीड रोल में हैं. फिल्म के टीजर में अनुपम खेर, ईशा देओल, अदा शर्मा के डायलॉग दमदार लग रहे हैं. विक्रम भट्ट की यह फिल्म 21 मार्च, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 

क्या है फिल्म की कहानी

'तुमको मेरी कसम' फिल्म के टीजर में दिखाया गया है कि अजय टीचर की नौकरी छोड़कर फर्टिलिटी क्लिनिक खोलना चाह रहा है. क्योंकि आने वाले समय में उसे IVF में फ्यूचर दिखता है. तो वहीं, उसकी पत्नी इंदिरा का कहना है कि मेरे फ्यूचर आप है जहां आप है, वहां मैं हूं. 

वहीं, राजीव इंदिरा IVF अपने नाम करने की कोशिश करता है. जिसके कारण मामला अदालत में पहुंच जाता है. अजय भी हार मानने वालों में से नहीं है. वह कहता है कि मर जाऊंगा पर इंदिरा IVF को इतनी आसानी से नहीं जाने दूंगा. मेरे लिए  इंदिरा IVF का मतलब इंदिरा है और इंदिरा को मैं नहीं खो सकता. 

Advertisement

अनुपम खेर इन दिनों कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' में नजर आ रहे हैं. यह फिल्म 17 जनवरी को थिएटर में रिलीज हुई थी.  इस फिल्म में उन्होंने जय प्रकाश नारायण की भूमिका निभाई है. इस रोल में उन्हें काफी पसंद किया जा रहा है. इस फिल्म में श्रेयस तलपड़े और महिमा चौधरी भी लीड रोल में है. हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा पा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement