Advertisement

मां के साथ प्रैंक करना Anupam Kher को पड़ा भारी, खुद का ही बन गया पोपट

वीडियो में अनुपम खेर ने अपनी मां के साथ प्रैंक खेलने की कोशिश की. लेकिन ये क्या उल्टा उनका ही पोपट बन गया. अनुपम खेर अपनी मां को ये कहकर प्रैंक खेलते हैं कि उनके बेटे सिकंदर खेर ने बिना किसी को बताए शादी कर ली है. एक्टर को लगा था कि उनकी मां पोते की शादी की खबर सुनकर शॉक्ड होंगी और नाराज होंगी.

अनुपम खेर अपनी मां के साथ अनुपम खेर अपनी मां के साथ
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:53 PM IST
  • अनुपम खेर ने मां के साथ खेला प्रैंक
  • मां का रिएक्शन देख चौंके एक्टर

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर सोशल मीडिया पर सबसे एक्टिव रहने वाले सितारों में से हैं. अनुपम के इंस्टा पर आपको उनकी मां दुलाई के साथ अनेकों वीडियोज मिल जाएंगे. जो मां-बेटे की क्यूट नोंकझोंक और बॉन्डिंग को दिखाते हैं. अनुपम खेर के उनकी मां के साथ ये वीडियो काफी मजेदार होते हैं, जो किसी का भी दिन बना सकते हैं. 

Advertisement

अनुपम खेर ने शेयर किया मां का मजेदार वीडियो
अब एक्टर ने मां के साथ एक मजेदार वीडियो शेयर कर बताया है कि उनकी मां की सोच कितनी प्रोग्रेसिव है. वीडियो में अनुपम खेर ने अपनी मां के साथ प्रैंक खेलने की कोशिश की. लेकिन ये क्या उल्टा उनका ही पोपट बन गया. अनुपम खेर अपनी मां को ये कहकर प्रैंक खेलते हैं कि उनके बेटे सिकंदर खेर ने बिना किसी को बताए शादी कर ली है. एक्टर को लगा था कि उनकी मां पोते की शादी की खबर सुनकर शॉक्ड होंगी और नाराज होंगी. लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. अनुपम खेर की मां खुश जो हुईं और बेटे को नाराज होने पर डांट लगाने लगीं.

Katrina Kaif-Vicky Kaushal Wedding: शादी के बाद सिल्वर स्क्रीन पर दिखेगी कटरीना-विक्की की जोड़ी, मिल रहे कई ऑफर!
 

Advertisement

कैप्शन में अनुपम खेर ने लिखा- मां ने किया मेरा पोपट! सिकंदर खेर ने शूटिंग से शादी की 1 तस्वीर भेजी. मैंने मजाक में मां को फोटो दिखाते हुए कहा कि सिकंदर ने हमें बिना बताए शादी कर ली. ये सोच के ही वो अपसेट हो जाएगी. परंतु….🙃. आप भी उनकी बातें सुनकर दंग रह जाएंगे! जय हो।😂👏 Most progressive #DulariRocks

Arjun Kapoor ने लेडीलव Malaika को दिया रोमांटिक सरप्राइज, समंदर किनारे किया डिनर डेट
 

वीडियो में जैसे ही अनुपम खेर मां को बताते हैं कि सिकंदर ने शादी कर ली. उनकी मां दुलारी खुश होते हुए कहती हैं ये तो अच्छी बात है. कोई बात नहीं. मेरे कलेजे ने ठंड पाई, मेरा एक बूंद खून बढ़ गया है. अनुपम खेर बताते हैं कि गुस्से में उन्होंने बहू की शक्ल तक नहीं देखी. उनकी मां कहती हैं कि शुक्र कर उसने बताया तो वो भागा नहीं, शादी कर ली. अनुपम खेर मां को सिकंदर खेर की शादी की फोटो दिखाते हैं. उन्हें लड़की पसंद आती है. अंत में अनुपम खेर बताते हैं कि सिकंदर ने शादी नहीं की, ये शूटिंग की फोटो है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement