Advertisement

‘द कश्मीर फाइल्स’ के हर शॉट के बाद मैं और विवेक रोते थेः Anupam Kher

अनुपम खेर अपनी अपकमिंग फिल्म द कश्मीर फाइल्स की रिलीज को लेकर खासे उत्साहित हैं. सोशल मीडिया पर हमेशा अनुपम संग एक्टिव रहने वालीं उनकी मां दुलारी ने जब यह फिल्म देखी, तो उनका रिएक्शन हैरान कर देने वाला था.

अनुपम खेर-दुलारी खेर अनुपम खेर-दुलारी खेर
नेहा वर्मा
  • मुंबई,
  • 02 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 5:26 PM IST
  • अनुपम खेर की मां फिल्म देखकर हो गई थीं इमोशनल
  • कश्मीरी पंडित होने की वजह से दिल के करीब ये है यह फिल्म

विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ अपने ट्रेलर रिलीज के बाद से ही चर्चा में है. कश्मीरी पंडितों के दर्द को बयां करती यह फिल्म तमाम फिल्म फेस्टिवल्स के बाद अब भारत में रिलीज को तैयार है. फिल्म 11 मार्च को रिलीज हो रही है. 

फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी और पुनीत इस्सर अहम भूमिका में हैं. अनुपम खेर खुद कश्मीरी पंडित हैं और कई बार उन्होंने कश्मीरी पंडितों के संघर्ष के समर्थन में अपनी आवाज बुलंद की है. इस फिल्म से जुड़े अपने शूटिंग एक्सपीरियंस पर अनुपम ने aajtak.in से बातचीत की. 

Advertisement

फिल्म समीक्षक जय प्रकाश चौकसे का निधन, पिछले हफ्ते लिखा था 'परदे के पीछे' कॉलम का आखिरी लेख

 

सेट पर पहुंचते ही रूह कांपने लगी थी 
अनुपम खेर की मां कश्मीर में अपने छूटे हुए घर में जाने की जिद करती रही हैं. इस इमोशनल जुड़ाव पर अनुपम कहते हैं, ‘बहुत मुश्किल होता है, वैसा किरदार निभाना जिसे आपने असल जिंदगी में महसूस किया हो. विवेक ने जब मुझे यह किरदार ऑफर किया, तो मैंने पूछा क्या नाम है इस किरदार का. तो विवेक ने बताया पुष्कर. यह बहुत बड़ा संयोग है कि मेरे पिताजी का नाम भी पुष्कर है’. 

अनुपम बताते हैं ‘जब मैं पहली बार सेट पर गया, तो मेरी रूह कांपने लगी थी. सेट का माहौल देखकर मैं परेशान हो जाया करता था. मुझे तो शूट करते वक्त समझ ही नहीं आया कि आखिर क्या सच है और क्या मैं एक्ट कर रहा हूं. मैं इसे अपनी जिंदगी का सबसे कठिन किरदार मानता हूं. मैंने ये सब कहानियां अपनी मां और मामा से सुनी हैं. हर शॉट के बाद मैं और विवेक रोते थे. इस इमोशन को बता पाना मेरे लिए मुश्किल है’.
Shocking transformation: इंसान है या कंकाल? TV स्टार का डरा देने वाला ट्रांसफॉर्मेशन, न्यूड फोटो लीक

Advertisement

फिल्म देखने के बाद मां ने दो दिन तक नहीं की बात 
फिल्म बनने के बाद अनुपम ने यह फिल्म अपनी मां को दिखाई. इस एक्सपीरियंस पर अनुपम कहते हैं, ‘फिल्म जब मैंने अपनी मां को दिखाई, तो वो उसे देखने के बाद खामोश हो गईं. उन्होंने दो दिन तक घर पर किसी से बात नहीं की. आप सोचें, जो बचपन में उस सदमे से गुजरा हो, तो उसका क्या हाल होगा. मैं चाहता हूं कि यह फिल्म और कश्मीरी पंडितों का यह दर्द लोगों तक पहुंचे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement