Advertisement

कैसे Khali से भी ज्यादा लंबे हो गए Anupam Kher? ट्रिक जानकर नहीं रुकेगी हंसी

अनुपम खेर ने इंस्टा पर दो मजेदार तस्वीरें शेयर की हैं. इन फोटोज में अनुपम खेर खली के साथ नजर आ रहे हैं. द ग्रेट खली की लंबाई को मात देते हुए अनुपम खेर ने जो फोटो शेयर की है, उसे देख आप अपनी हंसी पर कंट्रोल ही नहीं कर पाएंगे. बिना देर किए आप भी देखें ये तस्वीरें.

खली-अनुपम खेर खली-अनुपम खेर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 8:48 AM IST
  • द कश्मीर फाइल्स में दिखे थे अनुपम खेर
  • खली से मिले अनुपम खेर

वर्ल्ड फेमस हैवी वेट चैंपियन द ग्रेट खली की हाईट को मात देना किसी के बस की बात नहीं है. 2.16 मीटर (7 फीट 1 इंच) लंबे खली के सामने खड़े होकर लोग बौने नजर आते हैं. ऐसे में आप इसकी कल्पना भी नहीं कर सकते होंगे कैसे 1.68 मीटर लंबे अनुपम खेर हाईट में खली को मात दे सकते हैं. वे उनसे लंबे लग सकते हैं.

Advertisement

अनुपम खेर की तस्वीरें वायरल

अनुपम खेर (Anupam Kher) ने इंस्टा पर द ग्रेट खली संग तस्वीरें शेयर की हैं. पहली फोटो में आप देख सकते हैं कि अनुपम खेर और खली साथ में पोज दे रहे हैं. खली (Khali) की लंबाई के आगे अनुपम खेर काफी बौने नजर आ रहे हैं. लेकिन दूसरी फोटो तो आपके होश ही उड़ा देगी. दूसरी फोटो में आप देखेंगे कि अनपुम खेर खली की हाईट के बराबर नहीं बल्कि उनसे लंबे दिख रहे हैं. ये हुआ तो हुआ कैसे? ये सोच सोचकर ज्यादा हैरान होने की जरूरत नहीं है. इसके लिए अनुपम खेर ने बड़ी जबरदस्त ट्रिक अपनाई है.

खली-अनुपम खेर

कभी बोल्डनेस के लिए फेमस रहीं Mandakini आज कैसी दिखती हैं? पहचानना मुश्किल, देखें Then & Now लुक

खली से कैसे लंबे हो गए अनुपम खेर?

ट्रिक ये है कि अनुपम खेर (Anupam Kher) खली के सामने कुर्सी पर खड़े हो गए हैं. आपको भी हंसी आ रही होगी अनुपम खेर की इस ट्रिक पर. फोटो में आप देख सकते हैं कैसे द ग्रेट खली के सामने अनुपम खेर कुर्सी पर बैठे खड़े हैं. ऐसा कर वे द ग्रेट खली (Khali) से भी लंबे नजर आ रहे हैं. इन शानदार फोटोज को शेयर करते हुए अनुपम खेर ने कैप्शन लिखा- अगली तस्वीर में आप देखेंगे कैसे इसी एक तरीके से आप खली से लंबे लग सकते हो. खली और अनुपम खेर की इस फोटो को लोगों ने क्यूट बताया है.

Advertisement
खली-अनुपम खेर

KGF के 'रॉकी' की ऑनस्क्रीन मां रियल लाइफ में हैं काफी गॉर्जियस, तस्वीरें देख उड़ेंगे होश 

द कश्मीर फाइल्स की बंपर कमाई

अनुपम खेर के वर्कफ्रंट की बात करें तो, उनकी पिछली रिलीज फिल्म द कश्मीर फाइल्स ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़े हैं. फिल्म की कमाई ने सभी के होश उड़ा दिए. कैसे 15 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की, वो काबिलेतारीफ है. मूवी में अनुपम खेर ने पुष्कर नाथ का रोल प्ले किया. इस मूवी का निर्देशन विवेक अग्निहोत्री ने किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement