Advertisement

अनुपम खेर ने दिया पत्नी किरण का हेल्थ अपडेट, बताया हॉलीवुड एक्टर रॉबर्ट डी नीरो पूछते हैं हाल

एक लीडिंग डेली से बात करते हुए अनुपम खेर ने कहा, 'किरण का स्वास्थ्य बेहतर हो रहा है. यह बहुत मुश्किल इलाज है. वह अक्सर कहती रहती हैं कि लॉकडाउन और कोविड की सिचुएशन ने चीजों को मुश्किल बना दिया है. इस ट्रीटमेंट को करवाने वाले मरीजों को अपने आप को बहलाने के लिए कुछ चाहिए होता है.'

अनुपम खेर और किरण खेर अनुपम खेर और किरण खेर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 मई 2021,
  • अपडेटेड 2:48 PM IST

बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर इन दिनों पत्नी किरण खेर का ध्यान रखने में लगे हुए हैं. किरण खेर को 2020 में कैंसर से पीड़ित पाया गया था, जिसके बाद से उनका इलाज चल रहा है. अब पत्नी किरण के बारे में बात करते हुए अनुपम खेर ने कहा है कि उनकी कैंसर से जंग मुश्किल है, लेकिन अभी किरण की हालत बेहतर है. अनुपम ने यह भी बताया कि हॉलीवुड एक्टर रॉबर्ट डी नीरो भी उनकी पत्नी का हालचाल लेते रहते हैं.

Advertisement

कैसी हैं किरण खेर?

एक लीडिंग डेली से बात करते हुए अनुपम खेर ने कहा, 'किरण का स्वास्थ्य बेहतर हो रहा है. यह बहुत मुश्किल इलाज है. वह अक्सर कहती रहती हैं कि लॉकडाउन और कोविड की सिचुएशन ने चीजों को मुश्किल बना दिया है. इस ट्रीटमेंट को करवाने वाले मरीजों को अपने आप को बहलाने के लिए कुछ चाहिए होता है. वह बाहर जा नहीं सकतीं और अपनी दोस्तों से नहीं मिल सकतीं. लेकिन अच्छी बात यह है कि वह स्वस्थ होने के रास्ते पर हैं.'

अनुपम ने आगे कहा, 'इन दिनों वह पॉजिटिव चीजों के बारे में सोचती हैं. फिर कुछ दिन ऐसे भी होते हैं जब कीमोथेरेपी का असर उनके ऊपर कई तरह से होता है. हम सब अपना बेस्ट देने की कोशिश कर रहे हैं और वह भी कोशिश कर रही हैं. डॉक्टर अपना काम करते ही हैं, लेकिन आपको इतनी मुश्किल ट्रीटमेंट के लिए अपने मन की स्थिति को ताकतवर बनाकर रखना होता है. वह इस बारे में हर संभव कोशिश कर रही हैं और हम भी उनका साथ दे रहे हैं.'

Advertisement

रॉबर्ट डी नीरो लेते रहते हैं हालचाल

अनुपम खेर और हॉलीवुड लेजेंड रॉबर्ट डी नीरो एक दूसरे को काफी समय से जानते हैं. ऐसे में अनुपम ने बताया कि उन्होंने रॉबर्ट को टेनिस लेजेंड रॉजर फेडरर के साथ एक विज्ञापन में देखने के बाद उन्हें कॉन्टैक्ट किया था. हालांकि डी नीरो उनसे सिर्फ किरण का हाल जानना चाहते थे.

अनुपम ने कहा, 'रॉबर्ट को जब किरण की हेल्थ के बारे में पता चला तो उन्होंने मुझे मैसेज किया था. उन्होंने मेरे जन्मदिन पर मुझे बर्थडे विश करते हुए एक वीडियो भी भेजी थी. वह हर दूसरे दिन किरण के स्वास्थ्य को लेकर मुझसे पूछते रहते हैं. मैंने रॉजर फेडरर के साथ उनके विज्ञापन को देखने के बाद उन्हें मैसेज किया था और वह बस यह जानना चाहते थे कि मेरा परिवार तो ठीक है और किरण की हालत तो बेहतर है ना.'

इंडियन आइडल की खुली पोल तो आदित्य नारायण ने किया बड़ा खुलासा
 

किरण को लेकर अफवाहों पर लगाया था विराम

बता दें कि हाल ही में किरण खेर कोविड की वैक्सीन लेने के लिए पहुंची थीं. कैंसर से पीड़ित होने की खबर के बाद यह उनकी पहली पब्लिक अपीयरेंस थी. इस मौके पर पति अनुपम खेर उनके साथ थे. किरण को लेकर कई अफवाहें भी उड़ रही थीं, जिनके बारे में अनुपम ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था. उन्होंने अफवाहों पर विराम लगाते हुए कहा था कि किरण ठीक हैं और कोरोना की वैक्सीन ले चुकी हैं. साथ ही उन्होंने अफवाह फैलाने वालों से ऐसा ना करने की दरख्वास्त भी की थी. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement