Advertisement

अनुपम खेर की शादी के 35 साल, किरण के नाम लिखा नोट- तुम्हारे लिए हमेशा मौजूद हूं

अनुपम इस तस्वीर में किरण खेर को माथे पर किस करते नजर आ रहे हैं. तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "सबसे प्यारी किरण, शादी की 35वीं सालगिरह मुबारक हो."

अनुपम खेर की शादी की तस्वीर अनुपम खेर की शादी की तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 2:41 PM IST

बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा सक्रिय रहने वाले सितारों में से एक हैं. वो अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की झलकियां अक्सर इंस्टाग्राम और ट्विटर पर शेयर करते रहते हैं. हाल ही में अनुपम ने अपनी और किरण खेर की एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें शादी की 35वीं सालगिरह की शुभकामनाएं दीं.

अनुपम इस तस्वीर में किरण खेर को माथे पर किस करते नजर आ रहे हैं. तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "सबसे प्यारी किरण, शादी की 35वीं सालगिरह मुबारक हो. हम एक दूसरे को करीब 45 साल से जानते हैं. अब तकरीबन जिंदगी पूरी होने जा रही है. हम दोनों साथ में मजबूत शख्सियतों की तरह बढ़े हैं."

Advertisement

उन्होंने लिखा, "हमें साथ में बिताने के लिए बहुत वक्त नहीं मिलता है. तुम संसद में व्यस्त होती हो और मैं एक एक्टर के तौर पर व्यस्त रहता हूं. लेकिन मैं तुम्हारे लिए हमेशा मौजूद हूं और हमेशा मौजूद रहूंगा. तुम एक बहुत महान की लड़की हो. सुरक्षित रहना. तुम्हारे लिए हमेशा दिल से दुआएं और प्रार्थनाएं. सालगिरह मुबारक हो."

सुशांत केस: क्यों एंबुलेंस का ड्राइवर संदीप सिंह को कर रहा था कॉल? मैनेजर ने बताया

रिया के ड्रग्स कनेक्शन पर बोलीं सुशांत की बहन- CBI को तुरंत लेना चाहिए एक्शन

जल्द देंगे इस फिल्म के लिए वॉयस ओवर

अनुपम खेर ने इस मैसेज में अपने दिल की बात कही है. फैन्स उनकी इस पोस्ट को खूब लाइक और शेयर कर रहे हैं. इस पोस्ट पर कमेंट बॉक्स में अनुपम के ढेरों फैन्स ने भी उन्हें और किरण खेर को शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं दी हैं. बता दें कि अनुपम जल्द ही फिल्म कुची कुची होता है में अपनी आवाज देंगे. ये एक एनिमेटेड फिल्म होगी जिसे साल 2021 में रिलीज किया जा सकता है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement