Advertisement

मनमोहन सिंह के निधन से दुखी अनुपम खेर, बताया उनके किरदार में क्या थी सबसे मुश्किल चीज

अनुपम ने मनमोहन सिंह की बायोपिक 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' में उनका किरदार निभाया था. पूर्व पीएम के निधन पर अनुपम ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए बताया कि उनकी शख्सियत की कौन सी खूबी को, उनके ऑनस्क्रीन किरदार में उतारना सबसे ज्यादा मुश्किल था.

अनुपम खेर, मनमोहन सिंह अनुपम खेर, मनमोहन सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 27 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:21 PM IST

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन से पूरे देश में शोक है. राजनीति से लेकर बॉलीवुड तक, हर फील्ड से जुड़े लोग डॉक्टर सिंह को श्रद्धांजलि दे रहे हैं और उनके जीवन को याद कर रहे हैं. अब एक्टर अनुपम खेर ने पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर एक वीडियो शेयर किया है. 

अनुपम ने मनमोहन सिंह की बायोपिक 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' में उनका किरदार निभाया था. पूर्व पीएम के निधन पर अनुपम ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए बताया कि उनकी शख्सियत की कौन सी खूबी को, उनके ऑनस्क्रीन किरदार में उतारना सबसे ज्यादा मुश्किल था. 

Advertisement

अनुपम खेर ने मनमोहन सिंह को किया याद 
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए अनुपम ने कहा कि वो अभी देश से बाहर हैं और मनमोहन सिंह के निधन से बहुत दुखी हैं. उन्होंने कहा, 'मैंने डॉक्टर मनमोहन सिंह के जीवन के साथ डेढ़ साल गुजारा है. उनको स्टडी करते हुए, उनके कैरेक्टर को, उनके बर्ताव को. एक एक्टर जब किसी किरदार को निभाता है तो उसके फिजिकल एस्पेक्ट को तो स्टडी करता ही है लेकिन एक किरदार को सच्चाई से निभाने के लिए आपको उस व्यक्ति के अंदर जाना पड़ता है. डॉक्टर मनमोहन सिंह स्वाभाविक रूप से एक अच्छे आदमी थे- जेंटल, ब्राइट, ब्रिलियंट और विनम्र.'

अनुपम ने कहा कि वो 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' में मनमोहन की शख्सियत के इन गुणों को कुछ हद तक अपने अंदर उतारने में कामयाब हुए थे. उन्होंने बताया, 'पहले जब मुझे ये फिल्म ऑफर हुई थी तो मैंने इनकार कर दिया था, कई कारणों से. राजनीतिक कारणों से भी. मुझे लगा कि मैं ये रोल करूंगा तो लोग कहेंगे कि मैंने उनका मजाक बनाने के लिए ये फिल्म की है, जो कुछ लोगों ने कहा भी. लेकिन अगर मुझे अपनी जिंदगी के 3-4 किरदार चुनने हैं जो मुझे लगता है कि मैंने सच्चाई से किए हैं, तो ये उनमें से एक होगा.'

Advertisement

अनुपम ने वीडियो में आगे कहा, 'उनकी सबसे बड़ी क्वालिटी थी उनकी सुनने की शक्ति. उनके कार्यकाल में ऐसी चीजें हुईं जो विवादित थीं. लेकिन वो एक व्यक्ति के तौर पर ईमानदार भी थे और देश की अर्थव्यवस्था के लिए उन्होंने बहुत काम किया था.' 

मनमोहन सिंह का किरदार निभाने में ये थी सबसे बड़ी चुनौती 
अनुपम ने बताया कि जब वो 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' कर रहे थे तो मनमोहन सिंह के व्यक्तित्व की अधिकतर चीजों को अपने किरदार में उतारने में कामयाब हो रहे थे, मगर एक चीज थोड़ी मुश्किल थी. उन्होंने कहा, 'मैं बार-बार विनम्रता शब्द का इस्तेमाल कर रहा हूं क्योंकि आज के समय में विनम्रता बहुत दुर्लभ गुण है. बहुत मुश्किल था ये रोल करना क्योंकि बाकी सारी चीजें और क्वालिटी तो आ भी रहे थे, लेकिन मैं उनका कैरिकेचर नहीं निभाना चाहता था. जब फाइनली फिल्म बनी तो मैं बहुत खुश था कि मैं इस किरदार के साथ न्याय कर पाया. फिल्म का विषय विवादित हो सकता है, लेकिन वो व्यक्ति विवादित नहीं थे.' 

मनमोहन सिंह की आइकॉनिक नीली पगड़ी का जिक्र करते हुए अनुपम ने उन्हें श्रद्धांजलि दी और बोले, 'मैं नीली पगड़ी वाले आदमी को बहुत मिस करूंगा. देश ने आज एक बहुत सच्चा इन्सान और एक ग्रेट लीडर खो दिया.'

Advertisement

अनुपम खेर स्टारर मनमोहन सिंह की बायोपिक 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' 2019 में रिलीज हुई थी इसमें अक्षय खन्ना, अर्जुन माथुर और आहना कुमरा ने भी काम किया था. फिल्म को मिक्स रिव्यू मिले थे लेकिन पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के रोल में अनुपम खेर की परफॉरमेंस बहुत पसंद की गई थी. 

भारत के पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का दिल्ली के AIIMS हॉस्पिटल में निधन हो गया. गुरुवार रात 9:51 बजे AIIMS में उनका निधन हुआ है. उन्हें गुरुवार शाम बेहोश होने के बाद AIIMS में भर्ती कराया गया था. पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना कर रहे थे. इससे पहले भी उन्हें कई बार स्वास्थ्य कारणों से अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement