Advertisement

Anupamaa SPOILER ALERT: दोबारा फेरे लेंगे बा-बाबुजी, लेकिन वनराज ने क्यों खोया अपना आपा

Anupamaa SPOILER ALERT: शाह परिवार में बा-बाबूजी के 50वीं शादी की सालगिरह की तैयारियां जोर-शोर से हो रही हैं. इस दौरान अनुपमा लीला के लिए मेहंदी की तैयारी करतीं नजर आती हैं. 

रुपाली गांगूली रुपाली गांगूली
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 29 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:23 PM IST
  • क्यों आता है वनराज को गुस्सा
  • काव्या कसती हैं अनुपमा को तंज, आ जाते हैं वनराज

अनुपमा के इस ट्रैक में बा-बाबूजी की शादी की तैयारियों पर फोकस किया जा रहा है. पूरा परिवार उत्साहित है और अपने इस फेवरेट कपल की शाम को यागदार बनाने की पूरी तैयारी में लगा हुआ है. 

तैयारी में जुट गया है शाह परिवार
शो में अनुपमा वनराज को सजेस्ट करती हैं कि बा और बाबूजी की वेडिंग एनिवर्सरी पर कुछ बड़ा प्लान किया जाए. पूरी तैयारी भी शुरू हो चुकी है. नंदनी और समर ने जहां डांस परफॉर्मेंस की जिम्मेदारी उठाई है, तो वहीं पाखी दुल्हा-दुल्हन को तैयार करने का डिसीजन लेतीं नजर आती हैं. 

Advertisement

83 Trailer Release: फिर रचेगा इतिहास, टीम इंडिया जीतेगी वर्ल्डकप, इस दिन आएगा '83' ट्रेलर

 

काव्या कर रही हैं घी में आग का काम 

किंजल और पारितोष केटरिंग व डेकोरेशन का सेक्शन देखेंगे. लेकिन पारितोष उस वक्त गुस्सा हो, जाते हैं क्योंकि उन्हें डेकोरेशन में हेल्प नहीं करती हैं. किंजल इसकी सफाई देते हुए कहती हैं कि ऑफिस की वजह से डेकोरेशन का काम वो नहीं देख पाएंगे लेकिन ऑफिस से आते ही वो केटरिंग की पूरी जिम्मेदारी संभाल लेंगी. इस मौके का फायदा उठाने काव्या पहुंच जाती है और पारितोष के कान भरने लगती है.

वनराज खो देते हैं अपना आपा
काव्या कहती हैं, उन्हें समझ नहीं आता कि किंजल आखिर क्यों इस फैमिली की वजह से अपनी सारी लक्जरी छोड़ रही हैं. इसके बाद काव्या अपना गुस्सा जाहिर करते हुए भी कहती हैं कि उन्हें इस सेलिब्रेशन प्लानिंग में आखिर शामिल क्यों नहीं किया गया था. काव्या इसकी कंपलेन वनराज से करती हैं, जिसके बाद वनराज अपना आपा खो देते हैं. 

Advertisement

भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa ने ब्लू बिकिनी पहन पानी में लगा दी 'आग', फोटो से नजर नहीं हटा पा रहे लोग!

काव्या के तंज के बीच ही होती है वनराज की एंट्री

वहीं अनुपमा बा के लिए मेंहदी तैयार कर रही हैं. इसी बीच काव्या बीच में आकर अनुपमा को खरी-खोटी सुनाने लगती हैं. जिसके बाद अनुपमा काव्या से ड्रामा न क्रिएट करने की रिक्वेस्ट भी करती हैं. अनुपमा यह भी कहतीं कि घर व प्रॉपर्टी पर कब्जा करने के बजाए अगर काव्या परिवार के लोगों के दिलों में जगह बनाने पर ध्यान दे, तो ज्यादा बेहतर हो. अनुज को लेकर भी काव्या अनुपमा को तंज कसती हैं इसी बीच वनराज आ जाते हैं. वरनाज काव्या के इस स्टेटमेंट पर कैसे रिएक्ट करते हैं और क्या काव्या परिवार को शांती से सेलिब्रेशन करने देंगी. यह सब जानने के लिए अनुपमा देंखे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement