Advertisement

जब डिप्रेशन में थे अनुराग कश्यप, बेटी ने घर से फेंकी शराब की बोतलें, तापसी ने पूछा- जिंदा हो...

अनुराग कश्यप के दोस्तों के साथ-साथ उनकी बेटी आलिया कश्यप ने भी डिप्रेशन से बाहर आने में उनकी मदद की थी. इस बाते में उन्होंने कहा, 'उसने मुझे बहुत सारी चीजें सिखाई हैं. मेरी लाइफ में कुछ और लोगों ने भी मुझे बहुत-सी चीजें सिखाई हैं. उन्होंने मुझे पुश किया कि मैं थेरेपी लूं.'

अनुराग कश्यप अनुराग कश्यप
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 जून 2024,
  • अपडेटेड 8:30 AM IST

फिल्ममेकर अनुराग कश्यप लगातार अपनी मेंटल और फिजिकल हेल्थ के बारे में बात कर रहे हैं. डायरेक्टर ने 2022 में अपने डिप्रेशन और शराब की लत को लेकर पहली बार बात की थी. अब अपने नए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उनके दोस्तों ने बुरे वक्त में कैसे उनकी मदद की. डायरेक्टर ने बताया कि उनके दोस्त नवाजुद्दीन सिद्दीकी, तापसी पन्नू, अनुभव सिन्हा, सुधीर मिश्रा अक्सर उनसे उनका हाल पूछते थे और उन्हें ठीक करने की कोशिश में लगे थे.

Advertisement

दोस्तों ने की अनुराग की मदद

अनुराग की बेटी आलिया कश्यप ने भी पिता की डिप्रेशन से बाहर आने में मदद की थी. इस बाते में जूम से बात करते हुए अनुराग कश्यप ने कहा, 'उसने मुझे बहुत सारी चीजें सिखाई हैं. मेरी लाइफ में कुछ और लोगों ने भी मुझे बहुत-सी चीजें सिखाई हैं. उन्होंने मुझे पुश किया कि मैं थेरेपी लूं. यहां तक कि मेरे फ्रेंड्स और पार्टनर इसमें मेरे साथ भी गए.'

डायरेक्टर ने आगे बताया कि एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी अक्सर उनका हाल लेते थे और इस बात का ध्यान रखते थे कि उन्हें किसी चीज की जरूरत है या नहीं. अनुराग ने बताया, 'नवाजुद्दीन रोज मुझे मैसेज करते हैं और मेरी हेल्थ के बारे में पूछते हैं. वो पूछते है कि 'भाई आप ठीक हैं? कुछ चाहिए तो नहीं?'' उन्होंने ये भी बताया कि एक्ट्रेस तापसी पन्नू उनसे पूछती थीं कि आप जिंदा हैं या नहीं. डायरेक्टर ने कहा, 'तापसी मुझे कॉल करती थी और सबसे पहले कहती थी 'जिंदा हो? कैसा चल रहा है? हेल्थ कैसी है?''

Advertisement

अनुराग कश्यप ने बताया एक वक्त ऐसा भी था जब उनकी बेटी आलिया और फिल्ममेकर अनुभव सिन्हा उनके घर आ धमके थे. ये वो वक्त था जब अनुराग शराब की लत से जूझ रहे थे. ऐसे में दोनों ने मिलकर शराब की सारी बोतलें फेंक दी थीं. डायरेक्टर ने कहा, 'अनुभव सिन्हा जिस तरह से मुझ पर नजर रखते हैं, वो अविश्वसनीय है. वो हमेशा मुझपर नजर रखते थे कि मैं कितनी शराब पी रहा हूं और कितना स्मोक कर रहा हूं. एक बार वो मेरे घर आए, उन्होंने और मेरी बेटी ने मिलकर सारी बोतलें फेंक दीं.'

आगे अनुराग ने उस वक्त को भी याद किया जब फिल्ममेकर सुधीर मिश्रा, विक्रमादित्य मोटवाने और उनकी पत्नी इशिका लगातार उनपर नजर रखते थे. वो बोले, 'सुधीर मिश्रा ने मुझे ठीक करने के लिए बहुत मेहनत की थी. मेरी जिंदगी में ऐसे लोग हैं जिनका मैं बहुत आभारी हूं. मोटवाने, इशिका हमेशा परेशान रहते हैं और हमेशा चाहते हैं कि मैं ठीक हो जाऊं.'

अनुराग ने की थी डिप्रेशन पर बात

अनुराग कश्यप ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में अपने डिप्रेशन के बारे में बताया था. उन्होंने कहा था, 'मैं बहुत भयानक डिप्रेशन में चला गया था, लेकिन मैं काम करता रहा. देखिये मेरे चीजों से निपटने का तरीका फिल्म है, जहां मैं अपना सब कुछ दे देता हूं. मैंने मुक्केबाज (2017), सेक्रेड गेम्स (2018-2019), लस्ट स्टोरी (2018), घोस्ट स्टोरीज (2020) किया, और ये (ऑलमोस्ट लव विद डीजे मोहब्बत) भी कर रहा था. फिल्म लंदन में पहले ही शुरू हो चुकी थी, क्योंकि उस समय मैं यहां (इंडिया) से निकला था.'

Advertisement

डायरेक्टर ने बताया कि वो तब डिप्रेशन में चले गए, जब उनकी बेटी आलिया कश्यप को इंटरनेट पर ट्रोल किया जाने लगा और उसे ऑनलाइन रेप की धमकियां दी जाने लगी थीं. अनुराग से जब पूछा गया कि उन्हें डिप्रेशन बॉम्बे वेलवेट के फ्लॉप होने के बाद हुआ था, तो उन्होंने बताया था कि ऐसा नहीं था. वो बेटी को लेकर परेशान थे. उनकी बेटी को तब एंग्जायटी अटैक आने लगे थे. 

प्रोजेक्ट्स की बात करें तो अनुराग कश्यप को 'बैड कॉप' सीरीज में देखा जाने वाला है. इसमें उनके साथ गुलशन देवैया, हरलीन सेठी और सौरभ सचदेवा नजर आएंगे. ये सीरीज 21 जून को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीमिंग होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement