Advertisement

YRF की फ्लॉप फिल्मों का जिम्मेदार कौन? अनुराग कश्यप ने आदित्य चोपड़ा पर कसा तंज, बोले- खुद अपनी कब्र खोद रहे

यशराज बैनर की इस साल रिलीज हुईं बड़ी फिल्में फ्लॉप हुई हैं. इनमें जयेशभाई जोरदार, सम्राट पृथ्वीराज, शमशेरा शामिल हैं. फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने यशराज बैनर की फ्लॉप फिल्मों पर रिएक्ट किया है. डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने आदित्य चोपड़ा पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें अपने लोगों को सशक्त बनाना चाहिए, ना कि उन्हें डिक्टेट करना चाहिए.

अनुराग कश्यप अनुराग कश्यप
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 11:49 AM IST

इन दिनों हिंदी मूवीज का बुरा हाल हो रखा है. 2022 में अभी तक 2-3 बॉलीवुड फिल्मों को ही अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. बाकी सभी फिल्में पिटी हैं. इनमें देश के सबसे बड़े प्रोडक्शन हाउस यशराज बैनर की कई फिल्में शामिल हैं. जिनकी बैक टू बैक बड़े स्टार्स की बिग बजट मूवी फ्लॉप हुई हैं.  

यशराज बैनर की फ्लॉप फिल्में

यशराज बैनर की इन फिल्मों में 2022 में आई जयेशभाई जोरदार, सम्राट पृथ्वीराज, शमशेरा  शामिल हैं. यशराज बैनर की इन फ्लॉप फिल्मों पर डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने रिएक्ट किया है. अपनी फिल्म दोबारा के प्रमोशन में बिजी अनुराग कश्यप ने एक इंटरव्यू में हिंदी फिल्मों के फ्लॉप होने पर बात की. फिल्ममेकर ने कहा- यशराज फिल्मस की सबसे बड़ी दिक्कत ट्रायल रूम इफेक्ट है. तुम एक कहानी लेते हो और इससे पाइरेट्स ऑफ कैरेबियन बनाना चाहते हो और वो ठग्स ऑफ हिंदोस्तान बन जाती है.

Advertisement

अनुराग कश्यप ने क्या कहा?

फिर आप एक कहानी लेते हो, इससे  Mad Max: Fury Road बनाना चाहते हो और ये शमशेरा बन जाती है. जिस मोमेंट आप उस डायरेक्शन में आगे बढ़ते हैं, आप खुद को धोखा दे रहे होते हैं. खासतौर पर आज के समय में.  शमशेरा अगर  2-3 साल पहले आती तो अच्छा बिजनेस करती थी. जयेशभाई जोरदार का गुजरात फिल्म में गुजरात जैसा नहीं लगा था. फिल्म कहानी की तरह जमीन से जुड़ी नहीं होती और फिर जो फाइनल प्रोडक्ट बनकर सामने आता है वो अलग होता है.

अनुराग ने आदित्य चोपड़ा को दी सलाह

यशराज की बैक टू बैक फ्लॉप फिल्मों पर अनुराग कश्यप ने कहा- आपके पास एक आदमी है जो गुफा में बैठा है जिसे बाहरी दुनिया के बारे में नहीं मालूम, वो दूसरों को बताता है कि कैसे सबको फिल्म बनानी चाहिए और उन्हें ये बताता है कि क्या करना है. जाहिर है, आप खुद अपनी कब्र खोद रहे हैं. आपको लोगों को सशक्त बनाना चाहिए, आप हुक्म नहीं चला सकते. वो समय अब बीत चुका है.
 

Advertisement

अगर आदित्य चोपड़ा ने कुछ लोगों को हायर किया है तो उन्हें उन लोगों को सशक्त बनाने की जरूरत है न कि डिक्टेट करने की. ना ही कास्टिंग को कंट्रोल करने की और हर चीज को कंट्रोल करने की जरूरत नहीं. ऑफिस में बैठो, अच्छे लोगों को हायर करो अगर आपको उनपर भरोसा है और उन्हें फिल्म बनाने दो. जो गलती खुद ने की उन्हें नहीं करने दो.

आदित्य चोपड़ा पर किया गया अनुराग कश्यप का तीखा रिएक्शन वायरल हो रहा है. अनुराग ने तो अपनी बात कह दी, अब देखना होगा आदित्य चोपड़ा का इस पर क्या रिएक्शन आता है. वैसे यशराज बैनर भी अपनी फ्लॉप फिल्मों पर मंथन कर रहा होगा. क्योंकि साल 2022 में यशराज को बॉक्स ऑफिस से अभी तक अच्छी खबर नहीं मिली है.

उधर, डायरेक्टर अनुराग कश्यप की फिल्म दोबारा  19 अगस्त 2022 को रिलीज हो रही है. मूवी में तापसी पन्नू लीड रोल में हैं. तापसी और अनुराग मूवी का एग्रेसिव प्रमोशन कर रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर लोगों को पसंद आया है. देखना होगा बड़ी बड़ी फिल्में जहां पिट रही हैं, वहां तापसी की ये फिल्म क्या धमाल मचाती है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement