Advertisement

पंकज त्रिपाठी के कामयाब होने से अपसेट होंगे 'पंचायत 3 के विधायक', क्यों बोले अनुराग कश्यप?

एक इंटरव्यू में 'पंचायत 3' एक्टर पंकज झा इस बात से खफा नजर आए थे कि अनुराग ने 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में उनकी जगह, पंकज त्रिपाठी को कास्ट कर लिया था. अब अनुराग कश्यप ने उनकी बातों का जवाब दिया है.

अनुराग कश्यप, पंकज झा अनुराग कश्यप, पंकज झा
सना फरज़ीन
  • नई दिल्ली ,
  • 11 जून 2024,
  • अपडेटेड 6:50 PM IST

अमेजन प्राइम की पॉपुलर सीरीज 'पंचायत 3' में विधायक का किरदार निभाने वाले एक्टर पंकज झा का काम काफी पसंद किया जा रहा है. पंकज के किरदार ने सीजन 3 की कहानी में एक अलग ही पॉलिटिकल रंग जमा दिया है. शो से इतर, रियलिटी में पंकज का एक बयान हाल ही में काफी विवादों में रहा था. उन्होंने ये बयान मशहूर डायरेक्टर अनुराग कश्यप को लेकर दिया था.

Advertisement

एक इंटरव्यू में पंकज इस बात से खफा नजर आए थे कि अनुराग ने 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में उनकी जगह, पंकज त्रिपाठी को कास्ट कर लिया था. कथित रूप से पंकज ने इस इंटरव्यू में अनुराग को अपना प्रॉमिस न पूरा करने के लिए 'रीढ़विहीन और डरपोक' कहा था. हालांकि, बाद में उन्होंने कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया. अब 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने पंकज झा की बात पर रियेक्ट किया था. 

'हर कहानी के दो पहलू' 
अनुराग ने इंडिया टुडे के साथ बातचीत में कहा कि हर कहानी के दो पहलू होते हैं. अपना पक्ष रखते हुए उन्होंने बताया, 'मुझे एकदम ठीक से नहीं याद कि क्या क्या था. लेकिन हम 'द गर्ल इन येलो बूट्स' शूट कर रहे थे और वो (पंकज झा) किसी वजह से पुणे में ओशो के यहां चले गए थे. हमें 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' का शूट स्टार्ट करना था और वो अवेलेबल नहीं थे. हम बहुत टाइट बजट पर चल रहे थे और उनका इंतजार नहीं कर सकते थे. वो फिल्म हमने अलग ही हालत और बजट में बनाई थी.' 

Advertisement

अनुराग ने आगे कहा कि पंकज झा शायद इसलिए अब इसपर बात कर रहे हैं क्योंकि वो पंकज त्रिपाठी के बहुत कामयाब होने से अपसेट होंगे. उन्होंने कहा, 'अब शायद वो सोच रहे हों कि 20 साल बाद वो पंकज त्रिपाठी बन सकते थे.' 

पंकज झा के साथ फिर काम करना चाहते हैं अनुराग 
अनुराग ने पंकज झा को अपना 'गो टू' (सबसे पहले याद रहने वाला) एक्टर बताते हुए कहा, 'मैंने उनके साथ काम किया है और वो असल में मेरे गो टू एक्टर हैं. हमने 'गुलाल' और 'ब्लैक फ्राइडे' में साथ काम किया था. मैं फिर से उनके साथ काम करना चाहूंगा लेकिन ये फैक्ट है कि वो बिल्कुल भी एक्सेसेबल नहीं हैं.' 

अभय देओल की बात पर भी अनुराग ने दिया जवाब 
कुछ साल पहले 'देव डी' में साथ काम कर चुके अभय देओल ने अनुराग पर आरोप लगाए थे और उन्हें 'टॉक्सिक' कहा था. अब इस बात पर रियेक्ट करते हुए अनुराग ने कहा, 'अभय के साथ मामला बिल्कुल अलग था. जो भी हुआ, वो सच्ची कहने पब्लिक में नहीं बताई जा सकती. जितना बोलना था बोल दिया, उसने भी और मैंने भी. हम दोनों अब इससे ज्यादा इस बारे में बात नहीं कर सकते.'

अपनी दमदार फिल्मों के लिए पॉपुलर हो चुके अनुराग अब विलेन के किरदार में एक्टिंग करने जा रहे हैं. वो विजय सेतुपति की तमिल फिल्म 'महाराजा' में और डिज्नी प्लस हॉटस्टार की वेब सीरीज 'बैड कॉप' में नेगेटिव किरदार में नजर आने वाले हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement