
फिल्म मेकर अनुराग कश्यप इन दिनों खुलासे पर खुलासे कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने बॉलीवुड के सुपरस्टार्स सलमान खान और शाहरुख खान के साथ अपने रिश्तों को लेकर बड़ी बातें रिवील की हैं. अनुराग ने बताया कि वो नोरा की वीडियोज से कितने ऑब्सेस्ड थे. डायरेक्टर ने शाहरुख को बड़ा भाई बताया तो वहीं कहा कि सलमान की वजह से फिल्म से आउट कर दिए गए थे.
सलमान ने दिखाया बाहर का रास्ता
अनुराग कश्यप ने यूं तो सलमान की तारीफ की और एक इंटरव्यू के दौरान बात करते हुए कहा- 'मुझे उनकी सुल्तान, दबंग और बजरंगी भाईजान फिल्म पसंद हैं.' लेकिन इसी बातचीत में उन्हें याद आया कि सलमान ने उन्हें एक फिल्म से बाहर कर दिया था. क्योंकि अनुराग ने सलमान को छाती पर बाल उगाने के लिए कहा था.
जब अनुराग से पूछा गया कि ये डिमांड उन्होंने किस फिल्म के लिए सलमान से की थी? तो डायरेक्टर ने कहा, 'तेरे नाम'. सलमान की 'तेरे नाम' को असल में अनुराग को डायरेक्ट करना था, लेकिन एक्टर और मेकर्स के साथ मतभेदों के कारण उन्हें बदल दिया गया था. जिसके बाद सतीश कौशिक ने फिल्म का डायरेक्शन किया था. इससे पहले भी एक इंटरव्यू में अनुराग बता चुके हैं कि कैसे लगाातर हाथ से फिल्में जाने से अनुराग डिप्रेशन में आ गए थे. और शराब के आदी हो गए थे.
कॉलेज सीनियर शाहरुख
डायरेक्टर ने शाहरुख से भी रिश्ते पर बात की और कहा कि- 'मैं चाहता हूं कि फिल्म हिट हो और मैं शाहरुख खान की वापसी से बहुत खुश हूं. मुझे नहीं पता कि वह कैसे फिट रहते हैं. लेकिन इसी के साथ उन्होंने अपनी एक अजीब सी राय भी रखी. अनुराग ने कहा- वो मेरे बड़े भाई हैं, मेरे कॉलेज सीनियर है. आज भी जब वो कॉल करते हैं तो मैं खड़ा हो जाता हूं. लेकिन उन्होंने मेरा साथ छोड़ दिया है. वह मुझे बताते रहते हैं कि मुझे क्या नहीं करना चाहिए. उन्होंने मुझे बताया कि मुझे ट्विटर पर क्यों नहीं होना चाहिए.
अनुराग ने आगे कहा कि- हर कोई जो मेरी परवाह करता है, चाहता है कि मैं जीवन को वैसे ही देखूं जैसे वे करते हैं. इसी के साथ अनुराग ने बताया कि कैसे उन्होंने अपने लॉकडाउन का समय बिताया है. वो हर समय नोरा फतेही और ऋतिक रोशन के वीडियोज देखते रहते थे. वो उसे नोरा फेज कहते हैं. अनुराग ने बताया कि वो डांस रील्स के दीवाने हो चुके थे.