
अनुष्का शर्मा और उनके पति विराट कोहली काफी समय से लंदन में हैं. दोनों अपनी बेटी वामिका के साथ समय बिता रहे हैं. साथ ही एक दूसरे के साथ डेट के मजे भी ले रहे हैं. हाल ही में अनुष्का और विराट लंच डेट पर गए. वह वीगन (वेजीटेरियन) खाना खाने के लिए लंदन के टेंड्रिल रेस्टोरेंट पहुंचे थे.
अनुष्का-विराट की लंच डेट
रेस्टोरेंट के शेफ ऋषिम सचदेव के साथ दोनों की एक फोटो सामने आई है. तस्वीर को रेस्टोरेंट के इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया है. इसमें अनुष्का ने व्हाइट कलर का कार्डिगन और बॉयफ्रेंड जींस पहनी है. साथ में उन्होंने व्हाइट स्नीकर्स पहनी हुई है. खुले बालों के साथ अनुष्का शर्मा ब्लैक हैंडबैग लिये और ब्लैक मास्क लगाए दिख रही है.
मीरा राजपूत ने शेयर किया मजेदार Video, पहली बार सुनाई दी बेटे जैन की आवाज
अनुष्का ने की खाने की तारीफ
वहीं विराट कोहली ने ग्रे पैंट्स के साथ पिंक टी-शर्ट पहनी है और व्हाइट स्नीकर्स पहने हैं. विराट अपने हाथ में स्वेटशर्ट पकड़े हुए हैं और उन्होंने सर्जिकल मास्क लगाया हुआ है. एक और तस्वीर में विराट और अनुष्का, रेस्टोरेंट के बाकी स्टाफ के साथ नजर आ रहे हैं. अनुष्का ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी अपनी लंच डिश की फोटो शेयर कर उसे बेस्ट बताया है.
बता दें कि अनुष्का शर्मा अपनी बेटी वामिका और पति विराट कोहली संग कई हफ्तों से यूके में रह रही हैं. वह फैंस के साथ तस्वीरों और वीडियो के जरिए अपने वहां बिताए पलों को शेयर करती रहती हैं. विराट, इंडिया बनाम इंग्लैंड सीरीज में व्यस्त हैं. सोमवार को भारतीय टीम की जीत के बाद अनुष्का ने उन्हें बधाई भी दी थी.