
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक खास पहचान बनाई है, वे आर्मी बैकग्राउंड से आती हैं और इसी वजह से कई फिल्म स्टार की तरह वे अपन तरीके से चीजों को करना पसंद करती है. उन्होंने शाहरुख खान के साथ फिल्म 'रब ने बना दी जोड़ी' से डेब्यू किया था, जिसके बाद वे इंडस्ट्री में एक नामी चेहरा बन गई थीं और वे अब तक भी इसी पहचान के साथ बनी हुई हैं.
अपने ड्रीम डेब्यू के बाद से, उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने हिट फिल्मों, ब्रांड एंडोर्समेंट से लेकर फिल्मों को प्रोड्यूस भी किया है. लेकिन क्या आप जानते हैं अनुष्का जो कि एक मॉडल भी रह चुकी हैं वे फिल्मों में आने से पहले लंबे समय तक विज्ञापन की दुनिया में भी काम कर चुकी हैं.
इन विज्ञापन का रह चुकी हैं हिस्सा
उनके इस विज्ञापन की बात करें तो वीडियो में वह काफी यंग दिखाई दे रही हैं और उनसे शादी करने के लिए एक लड़का उन्हें देखने आता है. वीडियो में अनुष्का शर्मा डांस करती हुई नजर आ रही हैं और उनकी मां उन्हें जल्द तैयार होने को कहती हैं, लेकिन वह तैयार नहीं होती है. जब लड़के वाले उनके घर पहुंच जाते हैं तो अनुष्का तुरंत चंद मिनट में तैयार हो जाती हैं. वीडियो के आखिरी में दिखाया गया है कि जब लड़का अनुष्का को देखता है तो वह भी उनको देखता रह जाता है. सोशल मीडिया पर अनुष्का का यह विज्ञापन फैंस को बेहद पसंद आया था.
डांस दीवाने 3 से गायब माधुरी, शो को जज करेंगे सोनू सूद-नोरा फतेही, देखें वीडियो
अनुष्का इस विज्ञापन में रणविजय सिंह को चिढ़ाते हुए नजर आईं क्योंकि उनके पास अच्छा नेटवर्क कवरेज नहीं था. इसके अलावा अनुष्का के दूसरे ऐड की बात करें तो यह बालों के तेल का विज्ञापन है, इस ऐड में अनुष्का एक रिपोर्टर की भूमिका निभाती है जिसे काम करने में देरी हो जाती है. ऑफिस में एंट्री के समय उनके गॉर्जियस लुक और ऑन-पॉइंट बाल को देखकर उनकी बॉस हैरान रह जाती हैं और बॉस को यह लगता है कि वे फील्ड पर रिपोर्टिंग के लिए गई भी हैं या नहीं. लेकिन अनुष्का ने अपना काम अच्छे से किया होता है और इसी के साथ अपने बालों को मैनेज करती नजर आ रही हैं.
रुबीना दिलैक का नंबर लीक करने के बाद इंस्टाग्राम हैक करने की कोशिश, एक्ट्रेस ने बताया
वर्कफ्रंट की बात करें तो फिलहाल अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन हाउस क्लीन स्लेट के तहत फिल्म 'Qala' का निर्माण किया जा रहा है. इस फिल्म के जरिए इरफान खान के बेटे बाबिल खान बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. फिल्म में बाबिल के साथ एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी हैं.