Advertisement

अथिया शेट्टी बनीं अनुष्का शर्मा की फोटोग्राफर, यूके में साथ घूम रहीं दोनों एक्ट्रेसेज

अनुष्का और अथ‍िया की ये इंस्टा पोस्ट्स बता रही है कि दोनों सेलेब्स साथ में घूम रही हैं. दोनों ही एक्ट्रेसेज आए दिन तस्वीरें साझा कर फैंस को इंग्लैंड की खूबसूरती का पर‍िचय दे रही हैं.

अनुष्का शर्मा-अथ‍िया शेट्टी अनुष्का शर्मा-अथ‍िया शेट्टी
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 25 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 3:20 PM IST
  • यूके में हैं अनुष्का शर्मा-अथ‍िया शेट्टी
  • इंस्टाग्राम पर एक ही लोकेशन से शेयर की फोटोज
  • वायरल हो रहा अनुष्का-अथ‍िया का पोस्ट

अनुष्का शर्मा पिछले कुछ समय से पति विराट कोहली और बेटी वामिका के साथ यूके में हैं. विराट यहां अपनी टीम के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनश‍िप फाइनल्स के लिए पहुंचे हुए हैं. वहीं दूसरी ओर अथ‍िया शेट्टी भी यूके में क्रिकेटर केएल राहुल और अपने भाई अहान शेट्टी के साथ घूमती नजर आईं थी.

अब अनुष्का की लेटेस्ट पोस्ट में यह बात साफ हो गई है कि दोनों एक्ट्रेसेज एक साथ घूम रही हैं. अनुष्का ने अथ‍िया द्वारा लिए फोटोज शेयर किए हैं. व्हाइट शर्ट, लाइट ब्लू डेनिम्स पहने रेड डोर के बैकड्रॉप में एक्ट्रेस की ये कमाल की तस्वीरें अथ‍िया की फोटोग्राफी स्क‍िल बता रही हैं.

Advertisement

इससे पहले अनुष्का और अथ‍िया ने इंस्टाग्राम पर अपने मौजूदा लोकेशन से कुछ फोटोज शेयर किए थे, जिन्हें देख फैंस कयास लगा रहे थे क‍ि दोनों एक्ट्रेसेज एक साथ हैंगआउट कर रही हैं. 

इन दो तस्वीरों में एक जैसा लोकेशन 

अनुष्का ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इंग्लैंड स्थ‍ित Romanesque Durham Cathedral और Norman Durham Castle के पास बहती नदी की पुल से फोटो शेयर की थी. वहीं अथ‍िया ने भी पुल पर पोज देते अपनी फोटो शेयर की. दोनों की तस्वीरों में उनका लोकेशन एक-दूसरे से मैच करता नजर आया. एक अन्य फोटो में अनुष्का ने खूबसूरत घरों वाले स्ट्रीट की फोटो शेयर की है, जबकि अथ‍िया ने भी ऐसे ही स्ट्रीट का एक वीड‍ियो शेयर किया है.   

अथ‍िया शेट्टी इंस्टा स्टोरी
अनुष्का शर्मा इंस्टा स्टोरी

टिस्का चोपड़ा ने मीराबाई चानू की जगह लगाई किसी और की फोटो, बुरी तरह हो गईं ट्रोल

Advertisement

अनुष्का और अथ‍िया की ये इंस्टा पोस्ट्स बता रही थी कि दोनों सेलेब्स साथ में घूम रही हैं. दोनों ही एक्ट्रेसेज आए दिन तस्वीरें साझा कर फैंस को इंग्लैंड की खूबसूरती का पर‍िचय दे रही हैं. 

अथ‍िया शेट्टी इंस्टा स्टोरी
अनुष्का शर्मा इंस्टा स्टोरी

इस खास फैन के लिए अनुष्का ने रास्ते में रुककर खिंचाई फोटो, जानें कौन है वो?

केएल राहुल संग अथ‍िया के अफेयर की चर्चा 

पिछले दिनों क्रिकेटर केएल राहुल ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थी, जिसमें अथ‍िया के हाथ भी नजर आए. वहीं अथ‍िया ने भी इंग्लैंड की गल‍ियों में टहलते अपनी फोटोज फैंस संग साझा की थी. रिपोर्ट्स थी कि केएल राहुल ने BCCI को सब्म‍िट किए डॉक्यूमेंट्स में अथ‍िया को अपना पार्टनर बताया है. दूसरी ओर अनुष्का, पति विराट के साथ यूके में क्वालिटी टाइम बिता रही हैं. दोनों के पोस्ट्स एक-दूसरे के साथ उनकी खुशी दिखाने के लिए काफी हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement