
बॉलीवुड की गॉर्जियस डीवा अनुष्का शर्मा वेकेशन की तस्वीरें शेयर करके फैंस को खास ट्रीट दे रही हैं. अनुष्का और विराट में बेटी वामिका के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करके वापस लौट आए हैं. लेकिन लगता है कि अनुष्का अभी भी वेकेशन पर बिताए अपने खूबसूरत पलों को याद कर रही हैं. अनुष्का ने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी सुपर सिजलिंग तस्वीरें शेयर की हैं.
मोनोकनी मे अनुष्का का स्वैग
अनुष्का शर्मा वेकेशन की नई तस्वीरों में ब्लैक एंड ग्रे मोनोकनी में स्टनिंग लग रही हैं. पहली फोटो में अनुष्का नजरें झुकाए शरमाते हुए दिखाई दे रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने सिजलिंग लुक को हैट और गोल्डन ईयररिंग्स के साथ कंप्लीट किया है.
नो मेकअप लुक में भी स्टनिंग लगीं अनुष्का
दूसरी फोटो में अनुष्का दूर खड़े अपने चेहरे को हैट से कवर करते हुए नजर आ रही हैं. अनुष्का की फोटो के बैकग्राउंड में समंदर का दिलकश नजारा और वॉटर विला एक्ट्रेस की फोटो की खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है. तस्वीरों में अनुष्का नो मेकअप लुक में हैं. लेकिन बिना मेकअप के भी एक्ट्रेस का चार्म और ग्रेस देखने लायक है.
Nikki Tamboli ने थाई हाई स्लिट ड्रेस में फ्लॉन्ट किया फिगर, सिजलिंग लुक देख फैंस बोले- माशाल्लाह
अनुष्का की मोनोकनी फोटोज पर अब तक लाखों लाइक्स आ चुके हैं. फोटोज के कमेंट सेक्शन में हार्ट और फायर इमोजी की बरसात हो रही है. फोटो पर आ रहे रिएक्शन देखकर तो साफ जाहिर है कि एक्ट्रेस के मोनोकनी लुक ने फैंस के दिलों को जीत लिया है.