Advertisement

Happy Birthday Anushka Sharma: ब्लैक को-ऑर्ड सेट में अनुष्का शर्मा का दिलकश अंदाज, यूजर्स ने की तारीफों की बौछार

इन फोटोज में अनुष्का शर्मा ब्लैक वेलवेट को-ऑर्ड सेट पहने काउच पर पोज देती नजर आ रही हैं. पिंक काउच और व्हाइट फर कुशन पर अनुष्का का यह स्टाइल‍िश पोज देखते ही बन रहा है.

अनुष्का शर्मा अनुष्का शर्मा
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 01 मई 2022,
  • अपडेटेड 6:56 PM IST
  • अनुष्का का 34वां बर्थडे आज
  • ब्लैक आउटफ‍िट में शेयर की फोटोज
  • भाई कर्णेश ने बहन को किया विश

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा 1 मई को अपना 34 जन्मद‍िन मना रही हैं. बर्थडे से एक दिन पहले उन्होंने ब्लैक आउटफ‍िट में अपनी स्टन‍िंग फोटोज शेयर कर फैंस को ट्रीट दी है. दिलचस्प बात ये है क‍ि अनुष्का के बर्थडे से पहले 30 अप्रैल को उनके पत‍ि विराट कोहली, स्टेड‍ियम में अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए खेल रहे थे. ऐसे में अनुष्का के इस पोस्ट पर लोगों ने उनसे कई सवाल पूछ डाले हैं. 

Advertisement

अनुष्का के पोस्ट पर यूजर्स का सवाल

इन फोटोज में अनुष्का शर्मा ब्लैक वेलवेट को-ऑर्ड सेट पहने काउच पर पोज देती नजर आ रही हैं. पिंक काउच और व्हाइट फर कुशन पर अनुष्का का यह स्टाइल‍िश पोज देखते ही बन रहा है. आते हैं यूजर्स के कमेंट्स पर. कई लोगों ने अनुष्का से पूछा क‍ि कहीं उन्होंने स्टेड‍ियम से तो ये फोटोज शेयर नहीं की हैं. एक यूजर ने लिखा- 'स्टेड‍ियम में बैठे बैठे.' दूसरे ने लिखा- 'Post from ground.' एक यूजर ने मजेदार अंदाज में अनुष्का की चुटकी ली. लिखा- 'इन‍िंग्स ब्रेक का संपूर्ण उपयोग.' 

कुछ यूजर्स ने अनुष्का के खूबसूरत लुक की तारीफ की है तो किसी ने लिखा- एडवांस हैप्पी बर्थडे भाभी. यूजर्स के कमेंट्स का यह सिलसिला आगे भी जारी रहा. इस पोस्ट पर अब तक दस लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. ये लाइक नंबर्स और कमेंट्स, अनुष्का के चाहने वालों की तादाद बताने के लिए काफी है. 

Advertisement
कर्णेश शर्मा इंस्टाग्राम स्टोरी

भाई कर्णेश ने ऐसे दी जन्मद‍िन की बधाई

अनुष्का के बर्थडे पर उनके भाई कर्णेश शर्मा ने भी बहन की थ्रोबैक फोटो शेयर कर उन्हें बर्थडे विश किया है. दोनों भाई-बहन की इस पुरानी फोटो में उनकी स्ट्रॉन्ग बॉन्ड‍िंग की झलक देखी जा सकती है. इस फोटो को शेयर कर कर्णेश ने बहन को जन्मद‍िन की बधाई दी है. लिखते हैं- 'हमेशा खुश रहो.' भाई का यह प्यार भरा मैसेज अनुष्का के लिए कितना खास है, ये अंदाजा लगा सकते हैं. अब फैंस को इंतजार है तो बस विराट कोहली के पोस्ट का.  


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement