Advertisement

अनुष्का शर्मा का 'कैजुअल' पोज वायरल, दस लाख से अधिक लाइक्स

तस्वीर में अनुष्का शर्मा बॉडी बिल्डर की तरह पोज देती नजर आ रही हैं. पिंक हूडी, डेनिम्स और स्नीकर्स डाले, अनुष्का खुशी खुशी यह पोज दे रही हैं. लेक‍िन मजेदार बात ये है कि अनुष्का ने इस बॉडी बिल्डर पोज के कैप्शन में लिखा 'पार्क में थोड़ा कैजुअल पोज'.

अनुष्का शर्मा अनुष्का शर्मा
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 04 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 9:23 PM IST
  • वायरल हुई अनुष्का की लेटेस्ट फोटो
  • एक्शन के साथ बोलीं कैजुअल पोज
  • विराट कोहली की फोटो भी वायरल

अनुष्का शर्मा इन दिनों सोशल मीड‍िया पर हर दूसरे दिन अपनी एक्ट‍िव‍िटीज से फैंस को अपडेट कर रही हैं. इंग्लैंड की गल‍ियों पर घूमते तो कभी फोटो सेशन करातीं अनुष्का की तस्वीरें जबरदस्त चर्चा बटोर रही हैं. इंग्लैंड में मौसम का मजा लेते हुए फैमिली टाइम बिता रहीं अनुष्का ने अब अपनी एक और शानदार फोटो साझा की है.  

तस्वीर में अनुष्का शर्मा बॉडी बिल्डर की तरह पोज देती नजर आ रही हैं. पिंक हूडी, डेनिम्स और स्नीकर्स डाले, अनुष्का खुशी खुशी यह पोज दे रही हैं. लेक‍िन मजेदार बात ये है कि अनुष्का ने इस बॉडी बिल्डर पोज के कैप्शन में लिखा 'पार्क में थोड़ा कैजुअल पोज'. उनका पोज कैजुअल भले ही ना हो पर उनका मूड जरूर कैजुअल नजर आ रहा है. उनकी इस फोटो पर खबर लिखने तक 10 लाख से अध‍िक लाइक्स आ चुके हैं. 

Advertisement

अनुष्का शर्मा पर चढ़ा 'बसपन का प्यार' फीवर, बोलीं- दिमाग से निकलता ही नहीं

क्या एक-दूसरे के फोटोग्राफर बन गए विराट-अनुष्का 

इससे पहले अनुष्का के हसबेंड क्रिकेटर विराट कोहली ने भी इसी लोकेशन से अपनी फोटो शेयर की थी. क्रिकेटर को भी पार्क में कैजुअल मूड में देखा गया था. अब दोनों की यह तस्वीरें देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि अनुष्का और विराट एक-दूसरे के फोटोग्राफर भी बन गए हैं. 

6 महीने की हुई अनुष्का-विराट की बेटी, शेयर की फैमिली डे आउट की सेलिब्रेशन फोटोज

जब अनुष्का ने विराट पर लिखी कहानी 

कुछ दिनों पहले अनुष्का ने अपनी कुछ मजेदार तस्वीरें शेयर की थी. इनमें एक्ट्रेस ने अपनी फोटोज से मजेदार कहानी तक बना डाली थी. उन्होंने लिखा था कि शहर में टहलते वक्त उन्हें एक फैन मिला था. इसके बाद उन्होंने फैन से फोटो खींचने को कहा तो वह बहुत खुश हो गया था. इन पूरी कहानी में उन्होंने विराट को अपना फैन बताया था. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement