
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली सोशल मीडिया पर जो भी पोस्ट करते हैं वो वायरल हो जाता है. अनुष्का शर्मा ने इंस्टा पर चैम्प की तरह एक चैलेंज को लिया है और उसे उम्दा तरीके से पूरी भी किया. अनुष्का ने अपने पति विराट कोहली के साथ बैट बैलेंस चैलेंज लिया, जिसमें एक्ट्रेस ने अपने बैलेंसिंग एक्ट से सभी को इंप्रेस किया है.
विराट-अनुष्का का बैट बैलेंस चैलेंज
विराट और अनुष्का का ये एक एंटरटेनमेंट एप के लिए प्रमोशनल वीडियो है. वीडियो में विराट और अनुष्का शर्मा एक उंगली पर बैट को खड़ा कर उसे बैलेंस कर रहे हैं. वीडियो में दोनों ने ये चैलेंज पूरा करके दिखाया है. अनुष्का ने ये वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- टकाटक करते हुए मुझे बहुत मजा आया. विराट कोहली के साथ बैट बैलेंस चैलेंज. आप लोग भी बैट बैलेंस चैलेंट लेकर हमें अपने स्किल को दिखा सकते हो.
बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप, शो हुआ बंद, प्रतिज्ञा फेम एक्ट्रेस अलायका शेख को लगा खुद को कर लूं खत्म
अनुष्का और विराट के इस बैलेंसिंग एक्ट पर लोगों ने कई सारे कमेंट्स किए हैं. वीडियो में विराट यूजर्स को इस चैलेंज को करने की चुनौती दे रहे हैं. अनुष्का और विराट साथ में कई सारे वीडियो और तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. दोनों ही स्टार सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं.
'सांवले रंग' की वजह से एक्ट्रेस पर किए भद्दे कमेंट्स, दर्ज हुई शिकायत
पिछले महीने अनुष्का पति विराट के साथ लंदन गई थीं. अनुष्का की यूके डायरीज की फोटोज काफी पसंद की गई थीं. इस टूर पर कपल की नन्ही बेटी भी उनके साथ गई थी. एयरपोर्ट या बाकी पब्लिक प्लेस पर अनुष्का बेटी का चेहरा छिपाते हुए दिखी थीं. अभी तक विरुष्का की बेटी का चेहरा लोगों के साामने नहीं आया है. फैंस वामिका की एक झलक देखने के लिए बेसब्र हैं.