Advertisement

शूटिंग पर एक से बढ़कर एक एक्स्प्रेशन्स देती नजर आईं Anushka Sharma, फैन्स बोले- आप क्वीन हैं

वीडियो की शुरुआत होती है कई सारे ब्लैक एंड व्हाइट टीवी से, जिनमें से कुछ टीवी पर अनुष्का शर्मा की फोटो और अलग-अलग एक्स्प्रेशन्स देती नजर आ रही हैं. वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में अनुष्का शर्मा ने लिखा, 'शूटिंग पे'.

अनुष्का शर्मा अनुष्का शर्मा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 2:42 PM IST
  • अनुष्का ने शेयर किया वीडियो
  • फैन्स ने बताया 'एक्स्प्रेशन क्वीन'
  • 'चकदा एक्स्प्रेस' फिल्म के लिए कर रहीं मेहनत

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने लगी हैं. फिल्म 'चकदा एक्स्प्रेस' के लिए तो अनुष्का शर्मा गेंदबाजी सीख ही रही हैं, लेकिन पति विराट कोहली संग भी यह कुछ ऐड्स के लिए शूट कर रही हैं. इस बार लेकिन अनुष्का शर्मा शूटिंग पर अकेली ही नजर आईं. अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके कई एक्स्प्रेशन्स देखने को मिल रहे हैं. 

Advertisement

शूटिंग पर मजे करती नजर आईं अनुष्का शर्मा
वीडियो की शुरुआत होती है कई सारे ब्लैक एंड व्हाइट टीवी से, जिनमें से कुछ टीवी पर अनुष्का शर्मा की फोटो और अलग-अलग एक्स्प्रेशन्स देती नजर आ रही हैं. वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में अनुष्का शर्मा ने लिखा, 'शूटिंग पे'. वीडियो में देखा जा सकता है कि अनुष्का शर्मा ने बेज कलर का सेट पहना है. इसमें क्रॉप टॉप और टाइट्स हैं. क्रॉप टॉप में फ्रंट पर तीने बड़े से मैटिंग कलर के बटन्स लगे हैं. अनुष्का शर्मा का एकदम हल्का न्यूड मेकअप हो रखा है और बालों को कर्ल किया हुआ है. 

इस वीडियो में अनुष्का शर्मा कई सारे एक्स्प्रेशन्स देती नजर आ रही हैं. फैन्स अनुष्का शर्मा के इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, "मैम, आप एक्स्प्रेशन क्वीन हो." एक और फैन ने लिखा, "मैम, बेहद शानदार. मैं आपका डाय हार्ट फैन हूं और आपकी, विराट सर की जोड़ी नंबर 1 है दुनिया में." कई फैन्स ने अनुष्का शर्मा के इस वीडियो पर लाल रंग की हार्ट और फायर इमोजी बनाई है. 

Advertisement

अनुष्का शर्मा का 'कैजुअल' पोज वायरल, दस लाख से अधिक लाइक्स

वर्कफ्रंट की बात करें तो फिल्म 'चकदा एक्स्प्रेस' में अनुष्का शर्मा, क्रिकेटर झूलन गोस्वामी का किरदार निभाने वाली हैं. इस फिल्म के जरिए झूलन गोस्वामी के क्रिकेट करियर और स्ट्रगल की कहानी को दिखाया जाएगा. 'चकदा एक्स्प्रेस', अनुष्का शर्मा के मां बनने के बाद उनकी पहली फिल्म है. इस फिल्म को लेकर अनुष्का बेहद उत्साहित हैं. इसके अलावा कुछ दिनों पहले अनुष्का शर्मा ने खुद का प्रोडक्शन हाउस पूरी तरह भाई करणेश शर्मा को दे दिया है. अब वही इसे आगे लेकर जाएंगे और इसे संभालेंगे. बता दें कि अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन हाउस का नाम 'क्लीन स्लेट फिल्म्ज' है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement