Advertisement

इस प्रेगनेंसी टेस्ट किट की ब्रांड एंबेसडर बन सकती हैं दीपिका-आल‍िया, अनुष्का को करेंगी रिप्लेस

एक पॉडकास्ट में मैनकाइंड फार्मा के मैनेजिंग डायरेक्टर और को-फाउंडर राजीव जुनेजा ने अनुष्का शर्मा के साथ अपने एक्सपीरियंस के बारे में बात की. उन्होंने ये भी बताया कि ब्रांड अब एंडोर्समेंट के लिए दीपिका पादुकोण या आलिया भट्ट को लेने की प्लानिंग कर रही है.

अनुष्का शर्मा और दीपिका पादुकोण अनुष्का शर्मा और दीपिका पादुकोण
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:00 PM IST

करीना कपूर से लेकर अनुष्का शर्मा तक, बॉलीवुड की न्यू मॉम प्रेगनेंसी टेस्ट करने वाली कई ब्रांड का Ad करती हुई  दिखती हैं. हाल ही में एक पॉडकास्ट में मैनकाइंड फार्मा के मैनेजिंग डायरेक्टर और को-फाउंडर राजीव जुनेजा ने अनुष्का शर्मा के साथ अपने एक्सपीरियंस के बारे में बात की. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि ब्रांड अब एंडोर्समेंट के लिए दीपिका पादुकोण या आलिया भट्ट को लेने का प्लान बना रही है. 

Advertisement

अनुष्का नहीं करती कोई ड्रामा

फिलहाल तो राजीव का ब्रांड, प्रेगा न्यूज को अनुष्का शर्मा ऑनस्क्रीन प्रेजेंट कर रही हैं. उन्होंने अनुष्का संग काम करने के अनुभव पर बात करते हुए कहा कि वो बहुत अच्छी हैं. उन्हें डिसिप्लिन में रहना पसंद है. वो काम से काम रखती हैं कोई नखरा नहीं करती. कोई फिल्मी ड्रामा नहीं करती. अनुष्का आर्मी बैकग्राउंड से है इसलिए हो सकता है उनका एथिक्स थोड़ा अलग हो. वो काफी प्रोफेशनल है.

दीपिका का फीस है बजट से ज्यादा 
  
राजीव आगे कहते हैं उनके ब्रांड की पिछली एंबेसडर करीना कपूर थीं, उनके साथ भी अच्छा एक्सपीरियंस रहा है. राजीव अपने ब्रांड का अगला एंबेसडर दीपिका पादुकोण को बनाना चाहते हैं. हालांकि, अभी तक दीपिका को साइन नहीं किया गया है. शायद हो सकता है उनकी फीस हमारे बजट से ज्यादा हो.

Advertisement

आलिया भट्ट से भी बात चल रही है

राजीव यह भी कहते हैं कि वह अपने ब्रांड के लिए आलिया भट्ट से भी बातचीत कर रहे हैं. राजीव जुनेजा आगे कहते हैं ब्रांड मार्केटिंग के लिए, बजट का केवल 20-25% खर्च किया जाता है. जिसमें स्टार फीस भी शामिल होती है. बाकी ब्रांड मार्केटिंग का पैसा Ad को लोगों तक पहुंचाने में खर्च किया जाता है.

अनुष्का शर्मा को 2020 में प्रेगा न्यूज का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया था, तब वह पहली बार मां बनने वाली थी. दीपिका पादुकोण ने पिछले साल सितंबर महीने में बेटी दुआ को जन्म दिया था. तो वही आलिया भट्ट ने 2022 में बेटी राहा को जन्म दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement