Advertisement

'विराट की तरह एक ही जॉब में फंसना पड़ेगा, हमारी फैमिली को खरीद लिया?' बोलीं अनुष्का शर्मा

अनुष्का की पॉपुलर ब्रांड के लिए लिखी गई पोस्ट के बाद लोग असल में सोचने लगे थे कि उनके नाम का गलत इस्तेमाल हुआ है. फैंस जमकर एक्ट्रेस को सपोर्ट भी कर रहे थे. लेकिन आज कहानी कुछ और ही निकली. अनुष्का प्यूमा ब्रांड से जुड़ रही हैं. प्रपोजल को कन्सीडर करने का ये नया वीडियो देख फैंस काफी अमेज हुए.

अनुष्का शर्मा अनुष्का शर्मा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:39 PM IST

बीते दिन ही अनुष्का शर्मा ने एक फेमस ब्रांड को झाड़ लगाई थी. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर कहा था कि आपको किसी की इमेज यूज करने से पहले परमिशन लेनी चाहिए. लेकिन अब इस कहानी में ट्विस्ट आ गया है. अनुष्का ने हाल ही में एक वीडियो और पोस्ट किया है, जहां वो इसी ब्रांड के प्रपोजल पर सोच-विचार करती दिख रही हैं. यूजर्स भी उनकी इस मार्केटिंग स्ट्रेटेजी की दाद देते नहीं थक रहे हैं. 

Advertisement

क्लोदिंग ब्रांड से जुड़ीं अनुष्का
अनुष्का ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. जिसका कैप्शन दिया- प्यूमा इंडिया के प्रपोजल पर सोच-विचार कर रही हूं. क्या कहते हो? दरअसल इस वीडियो में अनुष्का प्यूमा ब्रांड के लोगो और उससे जुड़ने की बातें कर रही हैं. अनुष्का का ये वीडियो काफी मजेदार है और बात करते हुए काफी फनी एक्सप्रेशन भी दे रही हैं. साथ ही एक्ट्रेस का मेकअप चल रहा है. 

विराट की तरह होना पड़ेगा बोर

अनुष्का ने वीडियो में कहा- रुको, क्या मुझे सारा दिन स्पोर्ट्स ब्रा पहननी पड़ेगी. ये तो वैसा ही है जैसे विराट को एक ही तरह के जॉब में फंसे रहना पड़ता है. अब बोलेंगे हर जगह लोगो दिखना चाहिए. बहुत सेल्फ ऑब्सेस्ड होते हैं ये ब्रांड वाले. अरे यार, अब ये लोग मुझे उस बेकार सी बिल्ली से दोस्ती करने पर मजबूर करेंगे. सच में मुझे वो एक दिन मेरे बाथरूम में मिली थी. मेरा साबुन यूज कर रही थी. बिल्लियां तो नहाती भी नहीं हैं. ये लोग उसका नाम चीता क्यों नहीं रख देते. ये सबसे तेज होता है ना? अनुष्का इस तरह की फनी बातें पूरे वीडियो में करती हैं. आगे एक्ट्रेस ने कहा- मेरे कपड़े पर अब पूरा दिन बिल्लियों के बाल मिलेंगे. उन्होंने हमारी फैमिली को खरीद लिया है?

Advertisement

यूजर्स ने किया क्लैप

अनुष्का ने बीते दिन जो फोटो पोस्ट कर एक मार्केटिंग गिम्मीक किया था. ये उसी का फॉलो अप है. अनुष्का प्यूमा ब्रांड से जुड़ रही हैं. कल की झाड़ लगाने वाली स्टोरी अपडेट के बाद आज ब्रांड प्रपोजल को कन्सीडर करने का ये वीडियो देख फैंस काफी अमेज हुए. यूजर्स ने तारीफ करते हुए कहा- वाह, उस टीम के लिए क्लैप. क्या तो मजेदार मार्केटिंग स्ट्रेटेजी की है. अनुष्का के इस पोस्ट पर सिंगर नीति मोहन, और एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने कमेंट कर प्रेज किया है.

दरअसल कल अनुष्का के झाड़ लगाने वाली पोस्ट के बाद लोग असल में सोचने लगे थे कि अनुष्का के साथ धोखाधड़ी हुई है. फैंस जमकर एक्ट्रेस को सपोर्ट भी कर रहे थे. लेकिन आज कहानी कुछ और ही निकली.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement