Advertisement

क्रिकेट प्रैक्ट‍िस में हुई अनुष्का शर्मा की हालत खराब, विराट कोहली ने किया रिएक्ट

अनुष्का शर्मा चकड़ा एक्सप्रेस के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं. धूप में क्रिकेट प्रैक्टिस करने से अनुष्का शर्मा टैन हो गई हैं, जिसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की.

anushka virat anushka virat
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 मई 2022,
  • अपडेटेड 3:23 PM IST
  • चकड़ा एक्सप्रेस की शूटिंग में बिजी अनुष्का
  • धूप में खेल कर बदला हुलिया
  • पति विराट ने दिया प्यार भरा रिएक्शन

अनुष्का शर्मा कितनी डेडिकेटेड एक्ट्रेस हैं, ये किसी छुपा नहीं है. अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की अपनी नई तस्वीर से सबको चौंका दिया है. एक दिन पहले अनुष्का ने एक फोटो पोस्ट की जिसमें उनका हुलिया बदला हुआ नजर आ रहा है. अनुष्का ने तस्वीर पोस्ट कर लिखा, "'Tan' or Ten". 

पति विराट कोहली का लवी-डवी रिएक्शन
अनुष्का शर्मा की इस तस्वीर ने पति विराट कोहली को हैरत में डाल दिया. उन्होंने बड़ा ही प्यार भरा रिएक्शन दिया. विराट ने हार्ट स्माइली इमोजी को कमेंट किया. वहीं करण जौहर ने फायर इमोजी का रिएक्शन दिया. युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री ने भी अनुष्का के पोस्ट पर लव इमोजी कमेंट किया है. कई सेलेब्स ने अनुष्का के इस लुक की भी जमकर तारीफ की और कमेंट कर प्रेज किया. 

Advertisement
अनुष्का शर्मा

फैन्स हुए अनुष्का के कायल
चकड़ा एक्सप्रेस के लिए अनुष्का जी-तोड़ मेहनत कर रही हैं. कड़ी धूप में क्रिकेट प्रैक्टिस कर रही हैं. जिस वजह से उनकी स्किन टैन हो रही है. अनुष्का ने स्टोरी पोस्ट कर लिखा, 'काश बचपन में क्रिकेट खेला होता, तो आज ऐसी हालत ना होती'. अनुष्का के इसी अंदाज ने फैन्स को अपना कायल बना लिया है. अनुष्का के चाहने वाले उनकी डेडिकेशन की जमकर तारीफ कर रहे हैं और अपना प्यार लुटा रहे हैं.  

अनुष्का शर्मा

1 पैर से चलकर स्कूल जाने वाली सीमा को मिली सोनू सूद की मदद, बोले- दोनों पैरों पर चलेगी
 

अनुष्का के वर्क फ्रंट की बात करें तो चकड़ा एक्सप्रेस में वो भारतीय क्रिकेटर झूलन गोस्वामी का किरदार निभाती नजर आएंगी. ये एक बायोपिक फिल्म है. फिलहाल उनकी कोई फिल्म पक्की तौर पर लाइन अप नहीं है. अनुष्का अपना सारा ध्यान चकड़ा एक्सप्रेस पर लगा रही हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement