Advertisement

83 स्क्रीनिंग में Deepika Padukone का गॉर्जियस लुक, Anushka Sharma बोलीं- स्टनिंग

दीपिका के रेड कारपेट लुक के सेलेब्स भी कायल दिखे. अनुष्का शर्मा ने दीपिका पादुकोण के लुक को स्टनिंग बताया. दीपिका ने अपने रेड कारपेट लुक की तस्वीरें इंस्टा पर शेयर की थीं. कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा- #ThisIs83. दीपिका का ये पोस्ट तुरंत वायरल होने लगा. फैंस ही नहीं सेलेब्स ने भी दीपिका के लुक पर कमेंट किया.

दीपिका पादुकोण दीपिका पादुकोण
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:14 PM IST
  • दीपिका के लुक से इंप्रेस हुईं अनुष्का
  • सेलेब्स ने किए दीपिका के लुक पर कमेंट
  • ब्लू गाउन में दीपिका का स्टनिंग अंदाज

साल की मचअवेटेड फिल्म 83 क्रिसमस वीकेंड में रिलीज हो रही है. फिल्मी सितारों के लिए बुधवार को मूवी की स्क्रीनिंग रखी गई. रेड कारपेट पर दीपिका पादुकोण के गॉर्जियस लुक ने सभी का ध्यान खींचा. स्टनिंग गाउन में दीपिका की खूबसूरत की जितनी तारीफ की जाए वो कम है. 

दीपिका के लुक पर अनुष्का शर्मा का कमेंट

दीपिका के रेड कारपेट लुक के सेलेब्स भी कायल दिखे. अनुष्का शर्मा ने दीपिका पादुकोण के लुक को स्टनिंग बताया. दीपिका ने अपने रेड कारपेट लुक की तस्वीरें इंस्टा पर शेयर की थीं. कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा- #ThisIs83. दीपिका का ये पोस्ट तुरंत वायरल होने लगा. फैंस ही नहीं सेलेब्स ने भी दीपिका के लुक पर कमेंट किया. श्वेता बच्चन नंदा ने हार्ट आई इमोजी बनाया. अनुष्का शर्मा ने स्टनिंग लिखा. सोनाक्षी सिन्हा बोलीं- You are divine 😍. रणवीर सिंह ने उफ्फ लिखा. अदिति राव हैदरी ने हार्ट इमोजी पोस्ट किए. अनीता हसनंदानी ने फायर इमोजी पोस्ट किया. 

Advertisement

Urfi Javed को इस्लाम में नहीं यकीन, पढ़ रहीं भगवद गीता, बोलीं- मुस्लिम लड़के से नहीं करूंगी शादी
 

स्ट्रैपलेस गाउन में दीपिका का गॉर्जियस लुक

दीपिका ने अपनी इंस्टा स्टोरी में रणवीर सिंह के लुक की तारीफ की. एक्ट्रेस ने रणवीर की फोटो पर कमेंट करते हुए उन्हें हैंडसम बताया. फिल्म की स्क्रीनिंग में दीपिका पादुकोण ने स्ट्रैपलेस गाउन पहना था. एक्ट्रेस ने अपने लुक को क्लासी नेकपीस, रिंग के साथ टीमअप किया. दीपिका का मेकअप सटल था. विंग आईलाइनर और शॉर्ट वेवी हेयर्स ने उनके लुक में चार चांद लगाए.

83 की Screening पर इन बड़े सितारों ने पहुंच कर बढ़ाई इवेंट की शान, देखें PHOTOS
 

फिल्म 83 में दीपिका पादुकोण कपिल देव की पत्नी रोमी भाटिया का रोल प्ले कर रही हैं. फिल्म में दीपिका का कैमियो रोल है. कम स्क्रीन स्पेस में भी दीपिका अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रही हैं. दीपिका और रणवीर ने मिलकर फिल्म का जबरदस्त प्रमोशन किया है. 1 दिन बाद रणवीर की ये फिल्म पर्दे पर आएगी. फैंस मूवी के शानदार रिव्यू पढ़ने के बाद इसे देखने का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement