Advertisement

Anushka Sharma ने शेयर की बेटी Vamika की अनदेखी फोटो, मां को इस बात के लिए कहा शुक्रिया

अनुष्का शर्मा ने यह पोस्ट कर अपनी मां आशिमा के नाम लिखा है. उन्होंने मां को खुद को हमेशा सपोर्ट करने के लिए थैंक यू बोला है. फोटो की बात करें तो पहले फोटो में अनुष्का शर्मा, बेटी वामिका का हाथ थामे नजर आ रही हैं. उनके पीछे उनकी मां आशिमा खड़ी दोनों को देख रही हैं.

मां आशिमा शर्मा के साथ अनुष्का शर्मा मां आशिमा शर्मा के साथ अनुष्का शर्मा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 मई 2022,
  • अपडेटेड 4:47 PM IST
  • अनुष्का ने शेयर की बेटी की फोटो
  • मां को सपोर्ट के लिए कहा शुक्रिया
  • सास को भी किया विश

आज दुनियाभर में मदर्स डे (Mother's Day) का दिन सेलिब्रेट किया जा रहा है. ऐसे में एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने अपनी बेटी वामिका (Vamika) की एक अनदेखी फोटो शेयर की है. साथ ही अपनी मां आशिमा शर्मा (Ashima Sharma) को मदर्स डे की बधाई दी है. 

अनुष्का ने शेयर की बेटी की फोटो

अनुष्का शर्मा ने यह पोस्ट कर अपनी मां आशिमा के नाम लिखा है. उन्होंने मां को खुद को हमेशा सपोर्ट करने के लिए थैंक यू बोला है. फोटो की बात करें तो पहले फोटो में अनुष्का शर्मा, बेटी वामिका का हाथ थामे नजर आ रही हैं. उनके पीछे उनकी मां आशिमा खड़ी दोनों को देख रही हैं. फोटो में अनुष्का ने वामिका का चेहरा बटरफ्लाई स्टीकर से कवर किया हुआ है. दूसरे फोटो में अनुष्का शर्मा की मां अपनी गोद में उनके पेट डॉग डूड आराम फरमाता हुए प्यार भरी नजर से देख रही हैं और मुस्कुरा रही हैं. 

Advertisement

मां को सपोर्ट के लिए कहा शुक्रिया

अनुष्का ने कैप्शन में लिखा, 'हैप्पी मदर्स डे मां. पिछले साल और कुछ महीनों से मेरा ध्यान रखने और इतना बड़ा सपोर्ट बनने के लिएथैंक यू. आपकी ताकत अभूतपूर्व है और आपसे हम सभी बहुत प्यार करते हैं.' इसके अलावा अनुष्का ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी एक फोटो शेयर किया है. इस फोटो में उनकी मां आशिमा शर्मा के साथ सास सरोज कोहली बैठी हुई हैं. अनुष्का ने दोनों के सिर पर ताज वाली इमोजी लगाई है.

Mother’s Day Special: सास का आशीर्वाद लेते दिखे Vicky Kaushal, मदर्स डे पर कटरीना की मां संग शेयर की फोटो

कैमरा की नजरों से दूर हैं वामिका

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा 11 जनवरी 2021 को मां-बाप बने थे. दोनों के घर बेटी वामिका का जन्म हुआ था. अनुष्का और विराट अपनी बच्ची को सोशल मीडिया की नजरों से दूर रखते हैं. दोनों ने बेटी की बहुत-सी फोटोज शेयर की हैं. हालांकि कभी उसका चेहरा नहीं दिखाया.

Advertisement

Mother's Day पर इमोशनल हुईं जाह्नवी कपूर, Sridevi संग फोटो शेयर कर लिखा- हर दिन आपका प्यार...

1 साल की वामिका अपने पेरेंट्स के साथ कई ट्रिप्स पर जा चुकी हैं. कुछ समय पहले हुए इंडिया-साउथ अफ्रीका के बीच हुए मैच के दौरान अनुष्का शर्मा की गोद में वामिका की झलक टीवी पर नजर आई थी. वामिका की तस्वीरें तब भी वायरल हो गई थीं. ऐसे में कपल ने मीडिया और सोशल मीडिया से अनुरोध किया था कि वामिका की तस्वीरें ना शेयर करें. विराट और अनुष्का का कहना था कि वह अपनी बच्ची को लाइमलाइट से दूर रखना चाहते हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement