Advertisement

6 महीने की हुई अनुष्का-विराट की बेटी, शेयर की फैमिली डे आउट की सेलिब्रेशन फोटोज

अनुष्का ने बेटी के छठा महीना पूरा होने पर लिखा- 'उसकी एक मुस्कान पूरी दुनिया बदल सकती है. उम्मीद करती हूं कि हम उस प्यार पर खरा उतर सकें जिसकी तुम हमसे उम्मीद करती हो. हम तीनों को हैप्पी 6 मंथ्स.'

अनुष्का-विराट और उनकी बेटी वाम‍िका अनुष्का-विराट और उनकी बेटी वाम‍िका
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 12 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 8:48 AM IST
  • अनुष्का-विराट ने मनाया बेटी के छठे महीने का जश्न
  • अनुष्का ने शेयर की सेल‍िब्रेशन फोटोज
  • जनवरी में हुआ है वामिका का जन्म

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की बेटी वामिका 6 महीने की हो गई है. इस मौके को अनुष्का और विराट ने सिंपल लेक‍िन यादगार तरीके से सेल‍िब्रेट किया. उन्होंने पार्क में बेटी के साथ छोटी सी प‍िकन‍िक की, जिसकी तस्वीरें एक्ट्रेस ने साझा की है. तीनों की प्यारी फोटोज सोशल मीड‍िया पर छाई हुई है. 

तस्वीरों में अनुष्का और विराट दोनों अपनी बेटी को गोद में लिए देखे जा सकते हैं. अनुष्का पिंक शर्ट और ब्लू जींस पहने वामिका को गोद में लिए हैं. वह खुले आसमान की ओर इशारा कर बेटी को आसपास की चीजें दिखा रही हैं. दूसरी फोटो में वामिका पापा विराट की गोद में है. वामिका ने पिंक एंड पीच कलर के स्ट्राइप्ड फ्रॉक में पिंक शूज पहने हुए हैं. इस सेल‍िब्रेशन को उन्होंने केक कट‍िंग के साथ पूरा किया.

Advertisement

अनुष्का शर्मा यूके में बेटी वामिका संग नजर आईं, वायरल हो रही फोटो 

अनुष्का ने लिखा प्यार भरा नोट 

इन तस्वीरों को देखने के बाद वामिका की एक झलक के लिए फैंस की एक्साइटमेंट जरूर बढ़ जाएगी. अनुष्का ने बेटी के छठा महीना पूरा होने पर लिखा- 'उसकी एक मुस्कान पूरी दुनिया बदल सकती है. उम्मीद करती हूं कि हम उस प्यार पर खरा उतर सकें जिसकी तुम हमसे उम्मीद करती हो. हम तीनों को हैप्पी 6 मंथ्स.'

#BatBalance चैलेंज में अनुष्का ने दी विराट कोहली को टक्कर, कौन बना विनर?

जनवरी में हुआ बेटी का जन्म 

बता दें अनुष्का और विराट ने 11 जनवरी 2021 को वामिका के जन्म की जानकारी साझा की थी. अनुष्का-विराट के पेरेंट्स बनने की खबर से फैंस में जश्न का माहौल बन गया था. अनुष्का और विराट ने अभी तक वामिका का चेहरा नहीं दिखाया है, जिसे देखने के लिए फैंस महीनों से इंतजार कर रहे हैं. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement