Advertisement

Annu Kapoor online fraud: ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हुए अनु कपूर, बैंक से उड़े इतने लाख

बॉलीवुड एक्टर अनु कपूर संग ऑनलाइन फ्रॉड हो गया है. गुरुवार के दिन एक प्राइवेट बैंक सेक्टर से किसी कर्मचारी का उनके पास फोन आया और उन्हें दो बैंक अकाउंट्स की KYC को अपडेट करने के लिए कहा. देखते ही देखते अनु कपूर के खाते से 4.36 लाख रुपये निकाल लिए गए. पुलिस में अनु कपूर ने शिकायत दर्ज कराई है.

अनु कपूर अनु कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 7:47 PM IST

बॉलीवुड फिल्म एक्टर अनु कपूर संग धोखाधड़ी हो गई है. उनके बैंक खाते से लाखों रुपये उड़ गए हैं. इसकी जानकारी पुलिस में अनु कपूर ने दी है. दरअसल, अनु कपूर संग ऑनलाइन फ्रॉड हो गया है. एक प्राइवेट बैंक से अनु कपूर को फोन आया था, जहां उन्हें खाते से जुड़े KYC को अपडेट करने के लिए कहा गया. बस इसी बीच उनके खाते से 4.36 लाख रुपये निकाल लिए गए. शनिवार को ऑफीशियल्स ने जानकारी दी कि अनु कपूर के साथ पुलिस कॉर्डिनेट किया और वह सुनिश्चित कर रही है कि एक्टर को उनके पैसे वापस मिल जाएं. 

Advertisement

एक्टर संग हुई धोखाधड़ी
अनु कपूर को बैंक के एक कर्मचारी का फोन आया. गुरुवार का दिन था. अनु कपूर से बैंक कर्मचारी ने कहा कि उन्हें वह केवाईसी फॉर्म अपडेट करना होगा. इसके बाद अनु कपूर ने उनके साथ अपनी बैंक की डिटेल्स शेयर कीं. साथ ही ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) भी अनु कपूर ने उनसे साथ श्यर किया. यह पूरी जानकारी अनु कपूर ने ओशिवारा पुलिस स्टेशन में दी. ऑफीशियल्स इसपर काम कर रहे हैं. 

पुलिस ऑफीशियल ने कहा, "बातचीत होने के बाद कॉलर ने उनकी कॉल कहीं और ट्रांसफर कर दी. कपूर के बैंक अकाउंट से 4.36 लाख रुपये निकल चुके थे. कर्मचारी ने यह अमाउंट दो बारी में निकाला. वह भी दो अकाउंट से. जैसे ही यह हुआ बैंक ने अनु कपूर के पास फोन किया और उन्हें बताया कि उनका बैंक अकाउंट के साथ छेड़छाड़ हुई है. उन्होंने किसी को अपनी डिटेल्स शेयर तो नहीं की, लेकिन अनु कपूर पहले ही यह कर चुके थे." अनु कपूर ने बिना वक्य लगाए पुलिस को इन्फॉर्म किया. बैंक से बातचीत की कि वह उनके खाते को सीज कर दें. 

Advertisement

बैंक ने अनु कपूर के दोनों खाते फ्रीज कर दिए. पुलिस सुनिश्चित कर रही है कि अनु कपूर को उनके पैसे वापस मिल जाएं. इंडियन पीनल कोड और इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट प्रोविजन के तहत केस को रजिस्टर कर लिया गया है. ऑनलाइन फ्रॉड को लेकर पुलिस अपना काम कर रही है. वह हर कोशिश कर रही है कि अनु कपूर को उनके पैसे वापस मिल जाएं. 

ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हो चुकीं शुभांगी
अनु कपूर से पहले 'भाबीजी घर पर है' की अंगूरी भाभी संग भी कुछ ऐसा ही हुआ था. दरअसल, उनके पास एक फैशन ब्रैंड से फोन आया था. उन्होंने शॉपिंग की थी, जिसके बाद कॉलर का फोन आया और उन्होंने शुभांगी अत्रे को फ्री डील ऑफर की. देखते ही देखते शुभांगी के खाते से कई हजार रुपये निकाल लिए गए थे. बाद में जब शुभांगी को पता लगा था तो उन्होंने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई थी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement