Advertisement

शादी के 7 साल बाद पापा बनने जा रहे अपारशक्ति खुराना! प्रेग्नेंट हैं पत्नी आकृति

अपारशक्ति खुराना ने आकृति आहूजा से साल 2014 में शादी की थी. खबरों के मुताबिक, दोनों की मुलाकात चंडीगढ़ की एक डांस क्लास में हुई थी. आकृति अक्सर अपारशक्ति के साथ कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.

अपारशक्ति खुराना और आकृति आहूजा अपारशक्ति खुराना और आकृति आहूजा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 11:08 AM IST

साल 2021 की शुरुआत ही सेलेब्स के घर नन्हें मेहमानों के आगमन से हुई है. अनुष्का शर्मा और विराट के घर बेटी वामिका का जन्म हुआ तो वहीं कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ ने बेटे का स्वागत किया और करीना कपूर खान भी दूसरी बार मां बनीं. अब इस लिस्ट में एक और नाम शामिल हो गया है. खबर है कि आयुष्मान खुराना के छोटे भाई अपारशक्ति खुराना जल्द ही पापा बनने वाले हैं. उनकी पत्नी आकृति आहूजा प्रेग्नेंट हैं. 

Advertisement

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, अपारशक्ति और उनकी पत्नी आकृति अपने पहले बच्चे की उम्मींद कर रहे हैं. खबरों में कहा गया है कि आकृति इसी साल सितंबर में मां बन सकती हैं. दोनों का परिवार इस खबर से बेहद खुश है. हालांकि इस बारे में अभी अपारशक्ति या फिर आकृति की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

बता दें अपारशक्ति खुराना ने आकृति आहूजा से साल 2014 में शादी की थी. खबरों के मुताबिक, दोनों की मुलाकात चंडीगढ़ की एक डांस क्लास में हुई थी. आकृति अक्सर अपारशक्ति के साथ कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. दोनों का रोमांस सही में देखने लायक होता है. साथ ही आकृति आहूजा की बॉन्डिंग खुराना परिवार से काफी अच्छी है. अपारशक्ति खुराना बॉलीवु़ड के उन कलाकारों में से एक हैं जिन्होंने फिल्मों में कदम रखने से पहले ही शादी कर ली थी.

Advertisement

अपारशक्ति को साल 2016 में आई आमिर खान की फिल्म दंगल से पहचान मिली थी. इस फिल्म में उन्होंने गीता-बबिता के कजिन की भूमिका निभाई थी, साथ ही फिल्म  नैरेटर भी वही थे. दंगल में अपारशक्ति के काम को सराहा गया था. इसके बाद उन्हें बद्रीनाथ की दुल्हानिया, स्त्री, लुका छुपी, हैप्पी फिर भाग जाएगी जैसी फिल्मों देखा जा चुका है. अपारशक्ति जल्द फिल्म हेलमेट और कनूप्रिये में नजर आने वाले हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement