Advertisement

AR Rahman की बेटी Khatija Rahman ने रचाई शादी, सिंगर ने शेयर की First Photo

ए आर रहमान ने फैमिली फोटोज शेयर करते हुए बेटी की शादी की खबर दी है. फोटो में न्यूली वेड कपल खतीजा और रियासदीन सोफा पर बैठे हैं जबकि उनके पिता ए आर रहमान, मां सायरा बानो, भाई ए आर अमीन और बड़ी बहन रहीमा रहमान उनके पीछे खड़े हैं. फैंस न्यूली वेड कपल को ढेरों बधाइयां दे रहे हैं.

रियासदीन रियान और खतीजा रहमान रियासदीन रियान और खतीजा रहमान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 मई 2022,
  • अपडेटेड 8:07 AM IST
  • रहमान की बेटी ने की शादी
  • रियस-खतीजा हुए एक
  • वायरल हुआ शादी का फोटो

म्यूजिक लेजेंड ए आर रहमान की बेटी खतीजा रहमान ने शादी रचा ली है. खतीजा ने मंगेतर रियासदीन रियान संग शादी की. इस शादी से पहले फोटोज भी सामने आ गए हैं. इन फोटोज में न्यूली वेड कपल को परिवार के साथ पोज करते हुए देखा जा सकता है. खतीजा की शादी से आए ये फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं. फैंस कपल को ढेरों बधाई और दुआएं दे रहे हैं. 

Advertisement

रहमान की बेटी ने रचाई शादी

ए आर रहमान ने फैमिली फोटोज शेयर करते हुए बेटी की शादी की खबर दी है. फोटो में न्यूली वेड कपल खतीजा और रियासदीन सोफा पर बैठे हैं जबकि उनके पिता ए आर रहमान, मां सायरा बानो, भाई ए आर अमीन और बड़ी बहन रहीमा रहमान उनके पीछे खड़े हैं. साथ ही रहमान की मां की तस्वीर उनके साथ रखी हुई है. 

फैंस दे रहे कपल को बधाई

बेटी को शादी की बधाई और आशीर्वाद देते हुए ए आर रहमान ने लिखा, 'दुआ है कि खुदा इस जोड़ी को आशीर्वाद दे. आप सभी को बधाई और प्यार के लिए एडवांस में शुक्रिया.' फैंस और सेलेब्स भी खतीजा और उनके पति को बधाइयां दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'वाह, दोनों को बधाई हो.' दूसरे ने लिखा, 'पूरे परिवार को शुभकामनाएं.' तीसरे ने लिखा, 'दिल से बधाइयां और प्यार कपल को ऑल द बेस्ट.' सिंगर हर्षदीप कौर ने कमेंट किया, 'बधाई हो खतीजा और रियास. दोनों को दुआएं.'

Advertisement

दिसंबर 2021 में खतीजा और रियासदीन की सगाई हुई थी. इसकी खबर खुद खतीजा ने इंस्टाग्राम पर दी थी. शादी के आउटफिट की बात करें तो खतीजा ने क्रीम कलर का फ्लोरल प्रिंट वाला खूबसूरत सूट-सलवार पहना था. वहीं उनके पति रियासदीन रियान क्रीम कलर की मैचिंग शेरवानी में नजर आए. रियासदीन रियान के प्रोफेशन की बात करें तो वह साउंड इंजीनियर हैं. वह लम्बे समय से ए आर रहमान के साथ काम कर रहे हैं.

न्यूली वेड कपल को हमारी तरफ से ढेरों बधाई.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement