
म्यूजिक डायरेक्टर एआर रहमान की बेटी खतीजा रहमान की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. खतीजा ने रियासदीन रियान से शादी की है. शादी के बाद बीती रात न्यूलीवेड कपल का रिसेप्शन रखा गया. एआर रहमान ने बेटी के रिसेप्शन का एक खूबसूरत वीडियो इंस्टा पर शेयर किया है.
रहमान ने शेयर किया बेटी के रिसेप्शन का वीडियो
वीडियो में स्टेज पर खतीजा और रियासदीन खड़े हैं. फोटो सेशन चल रहा है. सभी गेस्ट आकर न्यूलीवेड कपल को शादी की बधाई दे रहे हैं और उनके साथ तस्वीरें क्लिक करा रहे हैं. वेडिंग डे की तरह खतीजा रिसेप्शन के दिन भी स्टनिंग लगीं. खतीजा का चेहरा मास्क से ढका हुआ है. वैसे खतीजा पर्दे में ही रहना पसंद करती हैं. खतीजा ने रेड कलर का सूट पहना है. दुपट्टे को सिर से ओढ़ा हुआ है. चेहरे पर रेड कलर का मास्क पहना है. वहीं उनके पति रियासदीन ने ब्लू कलर का सूट पहना है.
Who Is A R Rahman Son In Law? रहमान की बेटी ने किया निकाह, दामाद का संगीत की दुनिया से कनेक्शन
खतीजा और रियासदीन के रिसेप्शन वीडियो को देख फैंस कपल को ढेर सारी बधाई दे रहे हैं. खतीजा की सादगी लोगों का दिल जीत रही है. एक यूजर ने लिखा- माशाअल्लाह क्या संस्कार हैं. इसे सिंपलिसिटी कहते हैं. कोई शो ऑफ एटिट्यूड नहीं. अल्लाह आपको खुशियां दे. शादी के दिन भी खतीजा सिंपल ब्राइड लगी थीं. वेडिंग डे के दिन भी क्रीम कलर का फ्लोरल सूट पहना और उनके पति रियासदीन ने क्रीम कलर की मैचिंग शेरवानी पहनी.
पाकिस्तानी एक्ट्रेस Hira Mani ने Kareena Kapoor Khan को किया बॉडी शेम, बोलीं- वो अब मोटी हो गईं
कौन हैं खतीजा के पति रियासदीन?
खतीजा और रियासदीन की दिसंबर 2021 में सगाई की थी. रियासदीन पेशे से साउंड इंजीनियर हैं. खास बात ये है कि वो लंबे समय से म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान के साथ काम कर रहे हैं. वहीं खतीजा भी सिंगर हैं. खतीजा और रियासदीन की जोड़ी को लोगों का बेशुमार प्यार मिल रहा है. दोनों साथ में मेड फॉर ईच अदर कपल लग रहे हैं.
हमारी तरफ से भी न्यूलीवेड कपल को ढेरों बधाई.