Advertisement

'बाहर नहीं जाने दूंगा...', AR Rehman ने गीतकार को घर में बैठाया, आधी रात लिखवाया 'चमकीला' का गाना

'अमर सिंह चमकीला' के गाने के गानों का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. शानदार गानों के लिरिक्स के लिए इरशाद कामिल की भी काफी तारीफ हो रही है. अब कामिल ने  हिट गाने 'तू क्या जाने' के बनने की पीछे के किस्से के बारे में बताया है.

इरशाद कामिल, एआर रहमान इरशाद कामिल, एआर रहमान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 7:30 PM IST

दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा स्टारर फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' रिलीज हो चुकी है. फिल्म का निर्देशन इम्तियाज अली ने किया है. पंजाबी सिंगर अमर सिंह चमकीला की लाइफ पर बनी फिल्म को दुनियाभर में खूब पसंद किया जा रहा है. चमकीला के गानों को भी काफी सराहा जा रहा है. फिल्म के गाने इरशाद कामिल ने लिखे हैं, जिन्होंने चमकीला के गानों के पीछे की दिलचस्प कहानी सुनाई है. 

Advertisement

एआर रहमान संग फंस गये थे कामिल 
'अमर सिंह चमकीला' के गानों का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. शानदार गानों के लिरिक्स के लिए इरशाद कामिल की भी काफी तारीफ हो रही है. अब कामिल ने हिट सॉन्ग 'तू क्या जाने' के बनने की पीछे के किस्से के बारे में बताया है. न्यूज 18 को दिये इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि 'एआर रहमान ने उन्हें अपने पास से तब तक नहीं जाने दिया था, जब तक उन्होंने उन्हें इस गाने की कुछ लाइन्स फाइनल करके नहीं दे दीं थी.'  

रात दो बजे बना तू क्या जाने गाना 
इरशाद बताते हैं- 'तू क्या जाने' से पहले एक दूसरे गाने को बनाकर फाइनल कर दिया गया था. पर बाद में देखा गया कि सीन के हिसाब से गाना बिल्कुल फिट नहीं हो रहा था. काफी सोच विचार के बाद 'तू क्या जाने' गाने को बनाया गया. इरशाद कहते हैं कि 'मैं किसी काम के चलते रहमान से मिलने गया था. आधी रात बीत चुकी थी. इस बीच उन्होंने मुझसे कहा कि यहीं बैठो और बाहर नहीं जाना है.' रहमान ने इरशाद को कहा कि 'नये गाने के लिए एक या दो लाइन मिलने से पहले मैं तुम्हें बाहर नहीं जाने दूंगा.'

Advertisement

इरशाद ने कहा कि 'उस वक्त 2 बजे रहे थे. मैंने उनसे कहा कि दिमाग नहीं चल रहा है. जवाब में उन्होंने कहा कि मैं तुम्हें नहीं सुन रहा हूं. मुझे गाने की सिर्फ एक लाइन लिख कर दो.' बस इसके बाद कामिल के दिमाग में 'तू क्या जाने' गाना आया, जिससे रहमान भी खुश हो गये और पब्लिक तो खुश है ही. 

बता दें कि 'अमर सिंह चमकीला' 12 अप्रैल को नेटफिलिक्स पर स्ट्रीम हुई. फिल्म की IMDb रेटिंग 8.3 है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement