Advertisement

'खाली था स्टूडियो में मां के गहने बेच कर आए इक्विपमेंट, AR Rahman ने बताया कैसे सीखा संगीत

एआर रहमान ने बताया कि कैसे उनके स्ट्रगल के दिनों में उनकी मां ने उनका बहुत साथ दिया. उनका स्टूडियो बनानेे के लिए मां ने अपने गहने बेच दिए थे. ये वो पल था जब सिंगर-म्यूजिक कम्पोजर की दुनिया बदल गई थी. 

ए आर रहमान ए आर रहमान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 मई 2024,
  • अपडेटेड 3:40 PM IST

म्यूजिक मैस्ट्रो एआर रहमान आज किसी पहचान के मौहताज नहीं हैं. वो दुनिया का सबसे बड़ा अवॉर्ड ऑस्कर तक जीत चुके हैं. लेकिन उनके इस सुपरहिट करियर की शुरुआत इतनी जबरदस्त नहीं थी. एआर रहमान ने बताया कि उनकी मां को गहने बेचने पड़े थे, ताकि वो उन पैसों से म्यूजिकल इक्विपमेंट खरीद सकें. 

मां ने बेच दिए गहने

नेटफ्लिक्स को दिए इंटरव्यू में एआर रहमान ने पुरानी यादें ताजा की. सिंगर ने बताया कि कैसे उनके परिवार ने उनकी हेल्प की. उनके स्ट्रगल के दिनों में उनकी मां ने उनका बहुत साथ दिया. ये वो पल था जब सिंगर-म्यूजिक कम्पोजर की दुनिया बदल गई थी. 

Advertisement

एआर रहमान ने कहा- जब मैंने अपना स्टूडियो बनाया था तब मेरे पास इतने पैसे नहीं थे कि मैं एम्प्लफायर या इक्वलाइजर खरीद सकूं. वहां सिर्फ एसी, एक शेल्फ और कार्पेट थी. मैं वहां बैठा करता था, बिना पैसों के जिससे मैं कुछ खरीद सकूं. मैंने उसे बनाया था, और मैं वहां बिना किसी इंस्ट्रूमेंट के बैठा रहता था. मेरा पहला रिकॉर्डर आया जब मेरी मां ने अपने गहने बेचे. तब मेरे अंदर एक अलग ही ताकत आई. मुझे हिम्मत मिली. मैं अपना फ्यूचर देख सकता था. उस एक पल ने मेरी जिंदगी बदल दी थी. 

पढ़ाई नहीं की पूरी

एआर रहमान ने बताया कि वो कभी कॉलेज नहीं गए. एक वक्त आया था जब वो अपनी जिंदगी में कमी महसूस करते थे. उन्होंने कहा- मैं 12 साल का था, और मैं 40 और 50 साल के लोगों के साथ वाइब करता था. मैं उनके साथ बैठता था, बहुत कुछ सीखता था. मेरी बोरियत ने मुझे बाकी म्यूजिक और संगीत से रूबरू कराया. मैंने अलग तरह के संगीत को भी एक्सप्लोर किया. वो मेरे लिए बेहतरीन था. बहुत कुछ था जानने के लिए. 

Advertisement

एआर रहमान ने हाल ही में इम्तियाज अली की 'चमकीला' फिल्म में म्यूजिक दिया है. इसमें दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा लीड रोल में हैं. फिल्म नेटफ्लिक्स पर 12 अप्रैल से स्ट्रीम हो रही है. रहमान स्लमडॉग मिलियनेयर फिल्म के लिए ऑस्कर जीत चुके हैं. उन्हें 2010 में इसी फिल्म के लिए दो बार ग्रैमी अवॉर्ड से भी नवाजा चुका है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement