Advertisement

सलमान खान का भाई, मलाइका अरोड़ा का पति कहे जाने से Arbaaz Khan को थी परेशानी, सालों बाद छलका दर्द

एक इंटरव्यू में अरबाज खान बताया उनकी लाइफ में एक वक्त ऐसा था जब उन्हें सलमान खान का भाई और मलाइका अरोड़ा का पति कहा जाता था और इस टैग से उन्हें दिक्कत होती थी. वे कहते हैं- लेकिन कुछ चीजें होती हैं जिन्हें आप बदल नहीं सकते. लोगों का माइंडसेट बदलने का कोई मतलब नहीं है.

अरबाज खान अरबाज खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:23 AM IST

अरबाज खान एक्टर, होस्ट, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर हैं. पर एक्टिंग करियर में वे खास मुकाम हासिल नहीं कर पाए. न ही अरबाज और न ही सोहेल खान, दोनों भाई स्टारडम के मामले में सलमान खान की बराबरी नहीं कर पाएं. आज अरबाज खान की खुद की पहचान है. पर एक वक्त ऐसा था जब अरबाज खान को सलमान खान का भाई कहकर बुलाया जाता था. इतना ही नहीं उन्हें मलाइका अरोड़ा का पति कहकर भी एड्रेस किया जाता था.

Advertisement

एक इंटरव्यू में अरबाज खान ने इस पर बात की. उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ के अलावा प्रोफेशनल फेलियर्स पर पक्ष रखा. अरबाज ने बताया उनकी लाइफ में एक वक्त ऐसा था जब उन्हें सलमान खान का भाई और मलाइका अरोड़ा का पति कहा जाता था और इस टैग से उन्हें दिक्कत होती थी.

अरबाज खान ने क्या कहा?
टाइम्स ऑफ इंडिया से खास बातचीत में अरबाज खान ने कहा- एक वक्त था जब मैं थोड़ा कॉन्शस और परेशान रहता था इसे लेकर. अब मैं पीछे मुड़कर देखता हूं तो मालूम पड़ता है इसका कोई मतलब नहीं था. एक वक्त था जब मुझे सलीम खान का बेटा, सलमान खान का भाई या मलाइका अरोड़ा का पति कहकर एड्रेस किया जाता था. तब मुझे इससे परेशानी होती थी. लेकिन कुछ चीजें होती हैं जिन्हें आप बदल नहीं सकते. लोगों का माइंडसेट बदलने का कोई मतलब नहीं है.

Advertisement

''आपको बस इतना करना है कि खुद पर संयम रखें. मैंने इस चीज को महसूस किया है कि मुझे किसी को कुछ भी साबित करने की जरूरत नहीं है. लोगों को कुछ साबित करने वाली चीज काफी थकाऊ है. आप इसे कब तक करोगे? कितना करोगे? किस हद तक करोगे? क्या आप  कभी लोगों को संतुष्ट कर पाओगे? क्या आप इसे सच में करना चाहते हो या लोगों को खुश करने के लिए कर रहे हो? जिस दिन आप अपने आप से मान्यता देना सीखेंगे, आप अपनी मौजूदगी को लेकर खुश होंगे और आप उपलब्धियों का जश्न मनाना सीखेंगे.''

अरबाज खान इन दिनों अपनी वेब सीरीज तनाव को लेकर चर्चा में हैं. इसे सुधीर मिश्रा और सचिन कृष्ण ने डायरेक्ट किया है. ये पॉपुलर इजरायली शो फौदा का हिंदी अडेप्टेशन है. सीरीज में अरबाज खान ने कमांडर का रोल प्ले किया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement