Advertisement

शिल्पा-शमिता की मां से फैंस का सवाल- क्या ये दोनों आपकी बहनें हैं? एक्ट्रेस की मां ने दिया ये जवाब

एक फैन ने शिल्पा की मां सुनंदा की तारीफ करते हुए उनसे एक खास सवाल पूछा है. फैन ने सुनंदा शेट्टी के फोटो पर कमेंट सेक्शन में पूछा- आप गॉर्जियस लग रही हैं. क्या शिल्पा शेट्टी और शमिता शेट्टी आपकी बहनें हैं?

शिल्पा और शमिता शेट्टी अपनी मां के साथ शिल्पा और शमिता शेट्टी अपनी मां के साथ
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:00 PM IST
  • शिल्पा-शमिता की मां से इंप्रेस फैन्स
  • एक्ट्रेस की मां से पूछा खास सवाल
  • शमिता से मिलने बीबी ओटीटी के घर आई थीं उनकी मां

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की मां सुनंदा शेट्टी के लुक्स और उनके अंदाज की इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर सराहना की जा रही है. दरअसल, शिल्पा शेट्टी की मां सुनंदा शेट्टी हाल ही में अपनी छोटी बेटी शमिता शेट्टी से मिलने बिग बॉस ओटीटी के घर में आई थीं. इस दौरान सुनंदा शेट्टी की पॉजिटिविटी और उनकी दमदार पर्सनालिटी के फैंस कायल हो गए. अब हाल ही में शिल्पा और शमिता की मां ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने बिग बॉस ओटीटी लुक की एक फोटो शेयर की. शिल्पा-शमिता की मां के इस फोटो पर एक फैन ने कमेंट करके खास सवाल किया है. 

Advertisement

शिल्पा-शमिता की मां से फैन ने पूछा ये सवाल
दरअसल एक फैन ने शिल्पा की मां सुनंदा की तारीफ करते हुए उनसे एक खास सवाल पूछा है. फैन ने सुनंदा शेट्टी के फोटो पर कमेंट सेक्शन में पूछा- आप गॉर्जियस लग रही हैं. क्या शिल्पा शेट्टी और शमिता शेट्टी आपकी बहनें हैं? फैन के इस सवाल पर एक्ट्रेसेस की मां सुनंदा शेट्टी ने जवाब दिया, "शुक्रिया, वो मेरी बेबीज हैं."

बेडरूम केक से 'बॉम्ब डांस' तक, Nia Sharma ने बर्थडे पर मचाया धमाल, पिंक ड्रेस में यूं बिखेरे जलवे 

सुनंदा शेट्टी के फोटो पर यूजर का कमेंट

Bigg Boss 15: क्या सलमान के शो में शामिल होंगे मोहसिन खान? एक्टर ने बताया सच 

शमिता की मां को देख फैंस हुए उनके कायल
बता दें कि शमिता शेट्टी की मां उनसे बिग बॉस ओटीटी के घर में पिंक और ऑरेंज साड़ी पहनकर मिलने आई थीं. शमिता की मां को देखकर सभी कंटेस्टेंट्स ने भी उनकी खूबसूरती और पॉजिटिविटी की खूब तारीफ की थी. सोशल मीडिया पर भी फैंस ने उनकी जमकर सराहना की थी. 

Advertisement

बीबी ओटीटी की सेकेंडर रनरअप रहीं शमिता शेट्टी
शमिता शेट्टी यूं तो बिग बॉस के घर की एक स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट थीं. हालांकि, वो शो जीत नहीं पाईं. शमिता सेकेंड रनरअप बनकर थर्ड नंबर पर रहीं. शो में राकेश संग शमिता की नजदीकियों ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं.हालांकि, अब देखने वाली बात होगी कि शमिता और राकेश का रिश्ता क्या मोड़ लेता है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement