Advertisement

Aryan Khan Drugs Case: आर्यन के पास नहीं मिली ड्रग्स, फिर भी क्यों नहीं मिली जमानत? पढ़ें दोनों पक्षों की दलीलें

बुधवार को कोर्ट में एनसीबी और आर्यन के वकील के बीच लंबी बहस चली थी. जहां एनसीबी का कहना था कि आर्यन का संपर्क इंटरनेशनल ड्रग पेडलर्स से है, वहीं आर्यन के वकील ने दलील दी की जिस वजह से आर्यन की गिरफ्तारी हुई वह बेबुनियाद है. उनके पास से कोई ड्रग्स बरामद नहीं किया गया था. आइए जानें दोनों पार्ट‍ियों का पक्ष.

आर्यन खान आर्यन खान
विद्या
  • मुंबई ,
  • 13 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 6:33 PM IST
  • आर्यन खान की जमानत टली
  • 14 अक्टूबर को फ‍िर होगी जमानत पर सुनवाई
  • एनसीबी और आर्यन के वकील के बीच लंबी बहस

बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को बुधवार को भी जमानत नहीं मिल पाई. सेशंस कोर्ट में 13 अक्टूबर को हुई सुनवाई के बाद जज ने अगले दिन के लिए फैसला सुरक्ष‍ित रख लिया है. अब यह सुनवाई 14 अक्टूबर को होगी. 

बुधवार को कोर्ट में एनसीबी और आर्यन के वकील के बीच लंबी बहस चली थी. जहां एनसीबी का कहना था कि आर्यन का संपर्क इंटरनेशनल ड्रग पेडलर्स से है, वहीं आर्यन के वकील ने दलील दी की जिस वजह से आर्यन की गिरफ्तारी हुई वह बेबुनियाद है. उनके पास से कोई ड्रग्स बरामद नहीं किया गया था. आइए जानें दोनों पार्ट‍ियों का पक्ष.

Advertisement

NCB की दलील 

एनसीबी का कहना है कि कोर्ट तीनों (आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धानेचा) में से किसी भी आरोपी को बेल पर जमानत ना दे. एनसीबी ने कहा, "पूछताछ के दौरान जो चीजें सामने आईं हैं, उसमें आर्यन खान आरोपी पाए गए हैं. रिक़ॉर्ड में सामने आया है कि आर्यन खान विदेश में किसी व्यक्ति के कॉन्टैक्ट में बने हुए थे. वह इंटरनेशनल ड्रग नेटवर्क का हिस्सा हैं. छानबीन आगे की जारी है." एनसीबी का यह भी कहना है कि अरबाज से आर्यन ड्रग्स लेते थे और आर्यन ने अरबाज के कनेक्शन से कई बार ड्रग्स खरीदी हैं. अरबाज मर्चेंट के पास से छह ग्राम चरस बरामद हुई है.  सेक्शन 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत दोनों ही आरोपी पाए गए हैं. 

Aryan Khan drugs case: आर्यन खान की बेल पर सुनवाई टली, शाहरुख खान से मिलने मन्नत पहुंचे सलमान खान

Advertisement

वहीं, आरोपी 17 और 19 नंबर (अचित कुमार और शिवराज हरिजन) ने आर्यन खान और अरबाज मर्चेंट को ड्रग्स सप्लाई की है. सभी एक बड़ी चेन का हिस्सा हैं, जिसमें ये चारों भी आरोपी पाए गए हैं. छानबीन के शुरुआती दौर में आर्यन खान से जुड़े कई लोग सामने आए हैं, जिनका इंटरनेशनल कनेक्शन मिला है. एनसीबी ने कहा 'छानबीन के लिए हमें थोड़ा वक्त चाहिए. देखना होगा कि आखिर हम इस चेन को तोड़ने के लिए किस फॉरेन एजेंसी से संपर्क कर सकते हैं. एनसीबी ने आगे अपने स्टेटमेंट में कहा कि एक आरोपी से मेफेड्रोन नामक पदार्थ को कमर्शियल मात्रा में सीज किया गया है. इन्हें आइसोलेशन में नहीं रखा जा सकता. ये सभी आरोपी हैं, क्योंकि कहीं न कहीं ये एक-दूसरे से कनेक्टेड हैं. ऐसे में किसी एक को जमानत मिलना सही नहीं. एनडीपीएस एक्ट के तहत इस आरोपी का कनेक्शन सभी गिरफ्तार हुए आरोपियों के साथ नजर आया है. इस समय यह शख्स कस्टडी में है और पूछताछ की जा रही है. इस शख्स की व्हॉट्सएप चैट्स और फोटोज के साथ कई चीजें फोन से निकलकर सामने आई हैं. यह शख्स ड्रग चेन में शामिल है और इससे ये गिरफ्तार हुए आरोपी भी जुड़े नजर आए हैं. 

Advertisement

एनसीबी ने पंचनामा में क्या कहा 

पंचनामा में एनसीबी ने लिखा है कि आर्यन और अरबाज दोनों ही इंटरनेशनल क्रूज के ग्रीन गेट से गिरफ्तार किए गए हैं. बिना क्लासिक एमवी एक्स्प्रेस कार्ड के ये दोनों कैसे क्रूज में जा सकते हैं? अगर किसी को सजा सुनाई जाती है तो उसे एक साल की जेल हो सकती है, बशर्ते एनसीबी षडयंत्र में और जानकारी कोर्ट को मुहैया करा सके, तभी. सीसीटीवी फुटेज को भी सामने रखा जा सकता है, अगर कोर्ट डिमांड करता है तो. एनसीबी का कहना है कि अगर इन आरोपियों को बेल दे दी जाती है तो वह सबूतों से खिलवाड़ कर सकते हैं और सबूत भी मिटाने की कोशिश कर सकते हैं. सेक्शन 37 कठिन है, क्योंकि इन सभी पर इस समय सेक्शन 28 और 29 लागू हुए हैं. 

Aryan Khan Drugs Case: SRK को मिला शत्रुघ्न सिन्हा का साथ, 'शाहरुख की वजह से आर्यन को किया टारगेट'


आर्यन के वकील की दलील 

आर्यन के वकील अमित देसाई ने कहा कि आर्यन के पास से एनसीबी को ना ड्रग्स मिले और ना कैश मिली है. उन्होंने कोर्ट में कहा कि आर्यन को प्रतीक गाबा ने पार्टी में बुलाया था और उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई. उन्होंने एनसीबी के पंचनामे पर कहा कि स्पॉट पंचनामा में आर्यन और अरबाज के लिए कॉम्बाइन सर्च किया गया था जबकि इससे पहले जो आरोपी थे विक्रम चोकर और इस्म‍ित चड्ढा का अलग-अलग सर्च किया गया. उन्होंने आगे कहा कि आर्यन के पास से कुछ भी चीज बरामद नहीं किया गया था. एनसीबी के पास शख्स और ड्रग की जानकारी जरूर थी पर आर्यन खान के पास कुछ नहीं था. दूसरे आरोप‍ियों के पास ड्रग्स मिले थे. उनके पास ड्रग्स खरीदने के पैसे थे. अमित देसाई ने मुनमुन धमेचा का नाम लेते हुए कहा कि वे उन्हें नहीं जानते हैं. लेक‍िन एनसीबी ने जब गिरफ्तारी शुरू की तब उन्होंने तीनों को (आर्यन, अरबाज और मुनमुन) को पकड़ा और तीनों को एक साथ पेश किया. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement