Advertisement

पहली फिल्म में इस एक्टर ने निभाया था ट्रांसजेंडर का रोल, खूब बटोरी वाहवाही

एक्टर ने अपने फिल्मी करियर के दौरान कई सारी बड़ी बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है. उन्होंने अर्थ, संघर्ष, मिट्टी, प्यासा, हजारों ख्वाहिशें ऐसी, दीवार, बनारस, माए नेम इज खान जैसी फिल्मों में काम किया.

आरिफ जकारिया आरिफ जकारिया
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:00 AM IST

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई सारे एक्टर ऐसे रहे हैं जो पिछले दो दशकों में लीड रोल्स ज्यादा ना प्ले कर पाए हों मगर साइड रोल्स में अपनी जबरदस्त एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में जगह बना ली हो. ऐसे ही एक एक्टर का नाम है आरिफ जकारिया. इस एक्टर ने लीड एक्टर के तौर पर अपनी पहली ही फिल्म में ट्रान्सजेंडर का रोल प्ले किया था. उनके इस रोल की खूब प्रशंसा भी की गई थी. एक्टर ने दर्मियां फिल्म में ये रोल प्ले किया था. 

Advertisement

एक्टर ने अपने फिल्मी करियर के दौरान कई सारी बड़ी बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है. उन्होंने अर्थ, संघर्ष, मिट्टी, प्यासा, हजारों ख्वाहिशें ऐसी, दीवार, बनारस, माए नेम इज खान जैसी फिल्मों में काम किया. इसके अलावा पिछले कुछ सयम में भी वे लगातार बॉलीवुड फिल्मों का हिस्सा रहे हैं. जिसमें एजेंट विनोद, जन्नत 2, जिस्म 2, शूटआउट एट वडाला, लुटेरा, कृष 3, पूर्णा, राजी, लीला और वॉर जैसी फिल्मों में अहम रोल प्ले करते नजर आए थे.

देखें: आजतक LIVE TV

आरिफ जकारिया के फिल्म प्रोजेक्ट्स की तरफ अगर गौर किया जाए तो देखने को मिलता है कि कैसे वे बड़ी फिल्मों में अहम रोल पाते हैं और अपनी शानदार परफार्मेंस से दर्शकों का दिल और डायरेक्टर्स का भरोसा दोनों जीत ले जाते हैं. पिछले साल रिलीज हुई वेब सीरीज लीला में उनके द्वारा प्ले किए गए गुरु मां के किरदार को भला कौन भूल सकता है. आरिफ फिलहाल तो किसी प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बनते नजर नहीं आ रहे हैं.

Advertisement

फैशन राइटर को चुना जीवनसाथी

पर्सनल लाइफ की बात करें तो आरिफ जकारिया ने फैशन राइटर नम्रता शर्मा से शादी की है. उनके अंकल राफिक जकारिया कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे हैं. उनके भाई आसिफ जकारिया भी कांग्रेस में शामिल हैं. उनके कजिन फारीद जकारिया एक जर्नलिस्ट हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement