Advertisement

क्या अरिजीत सिंह के गाने को अक्षय कुमार की फ‍िल्म से हटाया गया? वीड‍ियो से उठा ये सवाल

अक्षय कुमार की फिल्म 'स्काई फोर्स' इस समय सभी को पसंद आ रही है. हर कोई उनकी नई फिल्म देखना चाह रहा है. लेकिन उनकी फिल्म का गाना 'रंग' इस समय एक हॉट टॉपिक बना हुआ है. एक वायरल वीडियो में गाने के अंदर सिंगर अरिजीत सिंह की आवाज सुनाई दे रही है.

सारा अली खान-वीर पहाड़िया, अरिजीत सिंह सारा अली खान-वीर पहाड़िया, अरिजीत सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 4:40 PM IST

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की नई फिल्म 'स्काई फोर्स' इन दिनों हर किसी को पसंद आ रही है. फिल्म कहानी और इसके विजुअल्स की चर्चा हर जगह हो रही है जिससे फिल्म को बहुत फायदा मिल रहा है. 

क्या अरिजीत ने पहले गाया 'रंग' गाना?

फिल्म के गाने भी लोगों को पसंद आ रहे हैं. इसके पार्टी सॉन्ग 'रंग' ने हर तरफ धूम मचाई हुई है. लेकिन इस बीच एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है जिसने फिल्म के मेकर्स पर कई सारे सवालों को खड़ा कर दिया है. 

Advertisement

सोशल मीडिया पर 'रंग' गाने के शूट के दौरान सेट का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें एक्टर्स अपने कोरियोग्राफर के साथ स्टेप सीख रहे हैं. पीछे गाना चल रहा होता है जिसमें आवाज किसी और सिंगर की सुनाई पड़ती है. गाने में सिंगर अरिजीत सिंह की आवाज समझ आती है.

वीडियो वायरल होने के बाद सिंगर के फैंस इस बात पर अपनी नाराजगी जता रहे हैं कि मेकर्स ने उन्हें रिप्लेस करके किसी और सिंगर से ये गाना गवाया. अब वो डिमांड कर रहे हैं कि मेकर्स अरिजीत वाला वर्जन जल्द रिलीज करें. एक फैन ने सेट का वीडियो शेयर कर लिखा- 'रंग' पहले अरिजीत सिंह ने गाया था, उम्मीद है कि वो उनका वाला वर्जन जल्द रिलीज करेंगे.

देखें अरिजीत सिंह के वर्जन वाले गाने के कुछ वीडियो:

'रंग' गाने को जब ऑफिशियली रिलीज किया गया था, तब उसमें सतिंदर सरताज की आवाज थी. अब इस बात में कितनी सच्चाई है कि अरिजीत को सतिंदर से रिप्लेस किया गया, ये समय आने पर ही पता चल पाएगा.

Advertisement

अक्षय की फिल्म ने कमाए 100 करोड़

अक्षय की फिल्म 'स्काई फोर्स' को रिलीज हुए एक हफ्ते का समय बीत चुका है. इन सात दिनों में उनकी फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया है. उनकी पिछली कुछ फिल्मों के मुकाबले अगर देखा जाए, तो 'स्काई फोर्स' का प्रदर्शन कई गुना बेहतर रहा. 

वहीं ग्लोबल मार्केट का आंकड़ा भी अलग है. सात दिनों में फिल्म ने 100 करोड़ रुपये का मार्क टच किया. एक्टर की पिछली फिल्मों के मुकाबले ये आंकड़े काफी पॉजिटिव हैं. फिल्म का बजट तकरीबन 160 करोड़ बताया जा रहा है. ऐसे में अगर फिल्म ने अपनी रफ्तार बनाए रखी तो इसे हिट साबित होने से कोई नहीं रोक पाएगा. अक्षय और वीर पहाड़िया की ये फिल्म 24 जनवरी को रिलीज हुई थी. इस फिल्म से वीर पहाड़िया ने अपना एक्टिंग डेब्यू किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement