Advertisement

'थोड़ा गाली खा लेंगे' पसूरी रीमेक पर बोले अरिजीत स‍िंह? FAKE है सिंगर का वायरल ट्वीट

पसूरी नू गाने के रीमेक पर मचे बवाल के बाद अरिजीत सिंह का ट्वीट लोगों का दिल जीत रहा है. लेकिन रुकिए...इसमें कुछ तो गड़बड़ है. हमने तो कभी अरिजीत को इतना ट्वीट करते नहीं देखा है. तो फिर ये जवाब कहां ये आ रहे हैं. सच जानने के लिए पढ़िए ये खबर.

पसूरी सॉन्ग रीमेक: अरिजीत सिंह पसूरी सॉन्ग रीमेक: अरिजीत सिंह
आरती गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 27 जून 2023,
  • अपडेटेड 2:51 PM IST

सत्य प्रेम की कथा फिल्म में पाकिस्तान के सुपरहिट गाने पसूरी का रीमेक डाला गया है. इस रीमेक को बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह ने गाया है. गाने के रिलीज के बाद से ही सिंगर और बाकी टीम जबरदस्त ट्रोलिंग का शिकार हो रही है. इतनी ट्रोलिंग को देखते हुए हाल ही में अरिजीत सिंह के नाम से बने एक ट्विटर अकाउंट से कई जवाब दिए गए. इन ट्वीट्स में बताया गया कि पसूरी गाने का रीमेक क्यों किया गया है, असली वजह क्या थी. बड़ी बात ये कि लोगों ने इस पर भरोसा भी खूब किया. लेकिन आपको बता दें, इन जवाबों में एक बड़ा ट्विस्ट है. 

Advertisement

अरिजीत के नाम पर धोखाधड़ी

अरिजीत सिंह 'पसूरी नू' के लिए बड़ी ट्रोलिंग का शिकार हुए हैं. इसके बाद सिंगर के नाम से बने एक अकाउंट से कई ट्वीट्स सामने आए. इसमें लिखा था कि गाने के मेकर्स ने वादा किया है कि वो जरूरतमंद बच्चों के लिए चल रहे स्कूल को साल भर के लिए फंडिंग देंगे. इसलिए वो गाने के लिए 'थोड़ा गाली खा लेंगे.' अरिजीत के इस खुलासे के बाद गाने की ट्रोलिंग करने वाले भी अब पसूरी नू को सपोर्ट करते दिख रहे हैं.

कमेंट बॉक्स में हर किसी ने सिंगर के नेकदिली की जमकर तारीफ भी की. लेकिन सच तो ये है कि वो अकाउंट सिंगर का है ही नहीं. अरिजीत सिंह के नाम से बनाया गया वो एक फेक अकाउंट है. जिससे किए ट्वीट को लोग सही मानकर उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. यूजर ने बड़े ही तरीके से मौके का फायदा उठाते हुए, एक सवाल-जवाब का दौर रखा. और किसी को जवाब दिया. इस अकाउंट पर ये भी बताया गया कि अरिजीत अगला कौन सा रीमेक सॉन्ग गाने वाले हैं. यहां देखें ट्वीट्स...

Advertisement
अरिजीत सिंह के फेक अकाउंट से किया ट्वीट

फैंस के इमोशन्स से खिलवाड़

इस ट्विटर हैंडल पर अरिजीत की उनकी फैमिली के साथ की भी कई फोटोज पोस्ट की गई हैं. इस अकाउंट को कॉमेडियन कपिल शर्मा भी फॉलो करते हैं. पहली बार में देखकर किसी को भी ये हैंडल असली लग सकता है. लेकिन सच वही है जो हम आपको बता रहे हैं-कि ये अकाउंट https://twitter.com/Atmojoarjalojo नकली है. ये अरिजीत का है ही नहीं. हालांकि इसे 107.2K लोग फॉलो करते हैं. इस हैंडल पर सिलसिलेवार तरीके से इसी मैटर पर कई ट्वीट किए गए हैं. जबकि असल में अरिजीत कभी किसी मसले पर बोलना पसंद करते ही नहीं है. वो एक प्राइवेट इंसान है. अमूमन कॉन्ट्रोवर्सी में दखल देना या कमेंट करना. उनके नेचर में नहीं है.   

असल में अरिजीत ट्वीटर पर हैं ही नहीं. वो इंस्टाग्राम (https://www.instagram.com/arijitsingh/) और फेसबुक (https://www.facebook.com/ArijitSingh/) का इस्तेमाल करते हैं. ये फैंस के इमोशन्स से खिलवाड़ ही होगा. सिंगर के चाहने वाले उनके इस अकाउंट पर हुए ट्वीट को उनके जवाब के तौर पर देखते हैं. तभी तो वजह जान हर कोई कमेंट कर उनका साथ देने की बात करता नजर आया. अब देखना होगा कि अरिजीत खुद इस मैटर पर क्या जवाब देते हैं. 

पसूरी गाने के इंडियन वर्जन को अरिजीत सिंह और तुलसी कुमार ने मिलकर गाया है. रीमेक के लिरिक्स गुरप्रीत सैनी ने लिखे है. इस गाने के मेकर्स ने कई जगहों पर ओरिजिनल मेकर्स को भी गाने का क्रेडिट दिया है. इसको लेकर भी सोशल मीडिया पर जंग छिड़ी हुई है. बात करें फिल्म की तो, सत्यप्रेम की कथा फिल्म में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की जोड़ी देखने को मिलेगी. फिल्म 29 जून को रिलीज होगी. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement