Advertisement

बहन के साथ मिलकर अर्जुन कपूर ने की 30 हजार लोगों की मदद, जमा किए 1 करोड़ रुपये

अर्जुन कपूर और अंशुला कपूर सेलिब्रिटी ऑनलाइन फंड रेजिंग प्लेटफॉर्म 'फैनकाइंड' ने एक करोड़ रुपये इकट्ठा किए. इन रुपयों का इस्तेमाल भारत में कोविड-19 केसेस में किया गया. करीब 30 हजार लोगों की मदद की गई जो इस खतरनाक वायरस से जूझ रहे थे.

अर्जुन कपूर अर्जुन कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 2:36 PM IST

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर और अंशुला कपूर सेलिब्रिटी ऑनलाइन फंड रेजिंग प्लेटफॉर्म 'फैनकाइंड' ने एक करोड़ रुपये इकट्ठा किए. इन रुपयों का इस्तेमाल भारत में कोविड-19 केसेस में किया गया. करीब 30 हजार लोगों की मदद की गई जो इस खतरनाक वायरस से जूझ रहे थे. इसके जरिए लोगों तक सभी जरूरी सुविधाएं पहुंचाई गईं, जिनसे वह जूझ रहे थे.   

Advertisement

अर्जुन कपूर ने कही यह बात
'इशकजादे' एक्टर अर्जुन कपूर ने कहा कि इस पैंडेमिक के चलते हम सभी देश में पैदा हुई बुरी स्थिति को अपनी आंखों से देख पा रहे हैं. इस स्थिति ने हम सभी को आगे बढ़ने और दूसरों की मदद करने के लिए प्रोत्साहित किया है. हर तरह से हम सभी एक-दूसरे की मदद के लिए खड़े हैं. मैंने और अंशुला ने फैनकाइंड के जरिए इन्हीं लोगों की सेवा करने की एक कोशिश की है. भारत में करीब 30 हजार परिवारों की हमने मदद की है. एक करोड़ रुपये रेज किए हैं, जिनसे मदद हो सके. 

महीने का राशन और खाना है शामिल
अर्जुन कहते हैं कि महीनेभर के राशन और खाने की मील्स के साथ प्रवासी मजदूरों को पैसे दिए गए हैं, कोविड-19 के चलते उन्हें हायजीन किट्स दी गई हैं. इसके जरिए हमने कुछ परिवारों की मदद की है और थोड़ी बहुत कोविड-19 की इस स्थिति से लड़ने की कोशिश की है. यह कर हम दोनों ही बहुत खुश हैं. 

Advertisement

अर्जुन कपूर ने बताई अपनी तीनों बहनों की खासियत, जाह्नवी की इस बात से हैं इंप्रेस

अर्जुन कपूर कहते हैं कि मैंने अपने जीवन भर की कमाई इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म को बनाने में लगाई है. मुझे गर्व है कि इस प्लेटफॉर्म के जरिए हम कुछ परिवारों की मदद कर पाए हैं, वह भी इस मुश्किल घड़ी में.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement