Advertisement

रकुल प्रीत-नीना गुप्ता संग फिल्म कर रहे अर्जुन कपूर, सेट से शेयर की फोटो

एक्टर अर्जुन कपूर भी लंबे समय बाद शूटिंग करने को तैयार हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर कर बताया है कि वे शूटिंग करने के लिए उत्साहित हैं. फिल्म में अर्जुन संग रकुल प्रीत, नीना गुप्ता नजर आने वाली हैं.

अर्जुन कपूर अर्जुन कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:00 AM IST

कोरोना काल में लंबे समय से थिएटर बंद है और फिल्मों की शूटिंग पर रोक लगी हुई थी. लेकिन अनलॉक की प्रक्रिया में ना सिर्फ एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को राहत दी गई है बल्कि फिल्म शूटिंग की भी इजाजत मिली है. इसी को देखते हुए जो सितारे लंबे समय से घर में कैद थे, अब वे दोबारा अपने काम पर लौट रहे हैं. हर सेलेब सेट से फोटो शेयर कर दिखा रहा है कि शूटिंग कितनी बदल गई है.

Advertisement

रुकल प्रीत संग अर्जुन की फिल्म

एक्टर अर्जुन कपूर भी लंबे समय बाद शूटिंग करने को तैयार हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर कर बताया है कि वे शूटिंग करने के लिए उत्साहित हैं. अर्जुन इस समय फिल्म डायरेक्टर Kaashvie Nair संग फिल्म बनाने जा रहे हैं. फिल्म का नाम तो अभी नहीं बताया गया है लेकिन शूटिंग अगस्त महीने में ही शुरू कर दी गई थी. फिल्म में अर्जुन संग रकुल प्रीत, नीना गुप्ता नजर आने वाली हैं. फिल्म के निर्माताओं में जॉन अब्राहम का नाम भी जुड़ा हुआ है. फिल्म के सेट से एक फोटो शेयर करते हुए अर्जुन लिखते हैं- लंबे समय बाद फिर सेट पर आकर बहुत खुश हूं. मैं निखिल, मधू, भूषण और जॉन का शुक्रिया अदा करता हूं जिनकी वजह से फिल्म शूटिंग फिर शुरू हो पाई है. धीरे-धीरे और सरकारी गाइडलाइन का ध्यान रखते हुए शूटिंग को तैयार हूं. फोटो में अर्जुन कपूर कैजुअल अटायर में नजर आ रहे हैं.

Advertisement

लंबे समय बाद कर रहे शूटिंग

मालूम हो कि इससे पहले भी अर्जुन कपूर ने फिल्म सेट से कुछ फोटोज शेयर की थीं. फोटो के जरिए उन्होंने दिखाया था कि कोरोना काल में शूटिंग में कितना बदलाव आ गया है. वैसे जब से देश में लॉकडाउन लगा था, अर्जुन कपूर का सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना जारी था. वे लगातार लॉकडाउन खुलने का इंतजार कर रहे थे. अपनी हर पोस्ट के जरिए वे बताते थे कि वे फिल्म शूटिंग को काफी मिस कर रहे हैं. लेकिन अब एक्टर की ख्वाहिश पूरी हो गई है और उनकी अपकमिंग फिल्म पर काम भी शुरू हो गया है. अर्जुन परिणीति  संग फिल्म संदीप और पिंकी फरार में भी नजर आने वाले हैं.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement