Advertisement

अर्जुन कपूर को इंडस्ट्री में हुए 9 साल, मां को याद कर बोले- आपके बिना खोया हूं

अर्जुन ने सोमवार (10 मई) को अपनी मां के साथ एक फोटो शेयर करते हुए लिखा- कल (9 मई) मदर्स डे था, मैं इससे नफरत करता हूं....कल (11 मई) मेरे एक एक्टर के तौर पर इंडस्ट्री में 9 साल पूरे हो रहे हैं, लेकिन आपके बिना में अभी भी खोया हूं. इस फोटो की ही तरह. उम्मीद है कि आप ऊपर से देख मुस्कुरा रही होंगी और मेरी पीठ थपथपा रही होंगी.

मां के साथ अर्जून कपूर मां के साथ अर्जून कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 मई 2021,
  • अपडेटेड 8:36 AM IST

एक्टर अर्जुन अपनी मां मोना सूरी कपूर के बहुत क्लोज रहे हैं. भले ही अर्जुन की मां अब उनके साथ नहीं हैं, लेकिन एक्टर हर पल उन्हें याद करते हैं. अब अर्जुन ने सोशल मीडिया पर अपनी मां के नाम एक पोस्ट शेयर की है. साथ ही अर्जुन ने ये भी बताया कि उन्हें इंडस्ट्री में 9 साल पूरे हो गए हैं. 

Advertisement

अर्जुन के इंडस्ट्री में 9 साल
अर्जुन ने सोमवार (10 मई) को अपनी मां के साथ एक फोटो शेयर करते हुए लिखा- कल (9 मई) मदर्स डे था, मैं इससे नफरत करता हूं....कल (11 मई) मेरे एक एक्टर के तौर पर इंडस्ट्री में 9 साल पूरे हो रहे हैं, लेकिन आपके बिना मैं अभी भी खोया हूं. इस फोटो की ही तरह. उम्मीद है कि आप ऊपर से देख मुस्कुरा रही होंगी और मेरी पीठ थपथपा रही होंगी.

अर्जुन की इस पोस्ट पर टाइगर श्रॉफ, संजय कपूर, रकुलप्रीत सिंह, मोहित मारवाह जैसे कई सितारों ने कमेंट किया है. उनकी पोस्ट को काफी पसंद किया जा रहा है. 

तेरे नाम से लेकर राधे तक, फैंस के दिलों पर छाए सलमान के ये दमदार लुक्स

मालूम हो कि अर्जुन ने 11 मई 2012 को बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उनकी फिल्म इशकजादे रिलीज हुई थी. परिणीति चोपड़ा उनके अपोजिट रोल में थीं. मूवी में दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिली थी. फिल्म ब्लॉकबस्टर रही. वहीं अर्जुन की मां की मार्च 2012 में ही निधन हो गया था, अर्जुन की पहली फिल्म रिलीज से कुछ दिनों पहले ही.

Advertisement


विजय वर्मा ने फैंस को दिखाई अपनी 'न्यू वाइफ', ईशान खट्टर बोले- भगा ले जाऊंगा

हाल ही में एक इंटरव्यू में अर्जुन ने अपनी मां के बारे में बात करते हुए कहा था उन्होंने छह साल तक उनके कमरे को नहीं छुआ था. अर्जुन अपनी मां से बहुत प्यार करते थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement