
अर्जुन कपूर और रकुल प्रीत सिंह स्टारर फिल्म सरदार का ग्रैंडसन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है. इस मूवी को लेकर अर्जुन कपूर की एक्साइटमेंट उनके इंस्टा पर पोस्ट किए गए वीडियो से पता चलती है. जहां उन्होंने अपनी दादी से सरदार का ग्रैंडसन का रिव्यू लिया है.
पोते की फिल्म देख क्या बोलीं अर्जुन कपूर की दादी?
फिल्म की रिलीज के दिन अर्जुन कपूर अपनी दादी के घर गए. इस दौरान एक्टर को पैपराजी ने भी अपने कैमरों में कैद किया. दादी के घर पहुंचकर अर्जुन कपूर उनसे बात करते हुए एक खूबसूरत सा वीडियो इंस्टा पर शेयर किया है. इस वीडियो में एक्टर की दादी ने बताया कि उन्हें पोते की फिल्म कैसी लगी. वीडियो में दादी और पोते की बॉन्डिंग साफ नजर आती है. फिल्म का रिव्यू देते हुए एक्टर की दादी ने प्यारा सा जवाब दिया. उन्होंने पोते की फिल्म को खूबसूरत बताया.
खुशी कपूर की जिंदगी कौन है वो खास शख्स? जिसकी तस्वीर लगा रखी है फोन पर
अर्जुन की दादी कहती हैं कि उन्हें सरदार का ग्रैंडसन बहुत अच्छी लगी. साथ ही ये फिल्म उन्हें काफी खूबसूरत भी लगी. वीडियो के साथ अर्जुन कपूर ने अपनी दादी के साथ फोटोज भी शेयर की हैं. फैंस को अर्जुन और उनकी दादी का बॉन्ड काफी पसंद आ रहा है.
अर्जुन कपूर की फिल्म सरदार का ग्रैंडसन में दादी और पोते के बीच का खास रिश्ता दिखाया गया है. बता दें कि अर्जुन कपूर अपनी दादी के काफी करीब हैं. अक्सर वे अपनी दादी संग समय भी बिताया करते हैं.
जैस्मिन भसीन ने कराया बैकलेस टॉप में फोटोशूट, फैन्स के बीच छाई एक्ट्रेस की फोटो
एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी पिछली रिलीज हुई किसी भी फिल्म को खास रिस्पॉन्स नहीं मिला है. इनमें पानीपत, संदीप और पिंकी फरार जैसी फिल्में शामिल हैं. अर्जुन की इस फिल्म को भी क्रिटिक्स का जबरदस्त रिस्पॉन्स नहीं मिला है. ऐसे में देखना होगा कि ये मूवी दर्शकों को कितनी पसंद आती है.