Advertisement

ब्रेकअप के बाद कैसे करें खुद को मैनेज? अर्जुन कपूर ने बताए मजेदार टिप्स

अर्जुन कपूर ने ब्रेकअप से उभरने का बड़ा सीक्रेट बताते हुए कहा कि- मेरे ख्याल से आपको उस प्रोसेस से गुजरना पड़ता है. इसका कोई सीक्रेट नहीं है. इसके अलाका खुद को काम में बिजी रखो. काम करते रहो यही सबसे बड़ी थेरेपी हो सकती है. मैंने ये नोटिस किया है.

अर्जुन कपूर अर्जुन कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 3:10 PM IST
  • अर्जुन ने बताया कैसे कम करें ब्रेकअप का गम
  • बॉडी शेमिंग पर बोले अर्जुन कपूर
  • अर्जुन ने बताया बॉडी शेमिंग से कैसे डील करे

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर ने इंडिया टुडे ई-माइंड रॉक्स 2021 में हिस्सा लिया. सेशन Picture perfect: On completing a decade in films and body positivity में अर्जुन कपूर ने बॉडी शेमिंग और बॉडी पॉजिटिविटी को लेकर बात की. अर्जुन से रैपिड फायर राउंड के दौरान ब्रेकअप से उभरने के टिप्स पूछे गए. जिसका एक्टर ने मजेदार जवाब दिया.

ब्रेकअप का गम भुलाने के लिए अर्जुन कपूर ने दिए टिप्स
अर्जुन कपूर ने ब्रेकअप से उभरने का बड़ा सीक्रेट बताते हुए कहा कि- मेरे ख्याल से आपको उस प्रोसेस से गुजरना पड़ता है. इसका कोई सीक्रेट नहीं है. इसके अलाका खुद को काम में बिजी रखो. काम करते रहो यही सबसे बड़ी थेरेपी हो सकती है. मैंने ये नोटिस किया है. छिपने की जरूरत नहीं है. खुद को अच्छा महसूस कराने की कोशिश करो.

Advertisement

रणबीर कपूर-रणवीर सिंह, किसके साथ अगली फिल्म करना चाहती हैं कृति सेनन?
 

Bigg Boss OTT: घरवालों को मिली सजा, सिर्फ 4 घंटे होगी गैस की सप्लाई, कैसे बनेगा खाना?
 

अर्जुन कपूर ये भी मानते हैं कि ब्रेकअप से उभरने को कोई फिक्स फॉर्मूला नहीं है. अगर आप किसी से प्यार करते हैं तो आप को रिश्ता टूटने पर दर्द भी होगा. आपको इसे फील करना चाहिए. दुख भर गाने सुनो, आईसक्रीम खाओ और अगले दिन वर्कआउट पर जाओ.

कैसे करें बॉडी शेमिंग से डील?

अर्जुन कपूर ने बताया कि कैसे उन्होंने बॉडी शेमिंग के साथ डील किया था. अर्जुन ने बताया कि वोग फिट होने का मतलब पतला होना समझ लेते हैं. वे कहते हैं- इंडिया में लोगों को कलर, साइज और स्किन से दिक्कत होती है. मेरा शरीर बड़ा है. मैं इसे पॉजिटिव लेता हूं. मैं अनफिट नहीं हूं. लोगों को बताना पड़ेगा कि आप जैसे हो सही हो. लोगों को जागरूक करना होगा. पतला होना फिट नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement