
श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर जल्द ही अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. खुशी, शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा के साथ जोया अख्तर की फिल्म में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म का नाम द आर्चीज है. जोया अख्तर ने कुछ दिन पहले ही फिल्म के सभी यंग स्टार्स से फैंस को मिलवाया था. अब खुशी के बड़े भाई अर्जुन कपूर ने उनके डेब्यू के बारे में बात की है.
अर्जुन ने बहन को दी सलाह
अर्जुन कपूर ने साल 2012 में फिल्म इशकजादे से बॉलीवुड में कदम रखा था. इसमें उनकी हीरोइन परिणीति चोपड़ा थीं. एक इंटरव्यू में उन्होंने छोटी बहन खुशी कपूर के बॉलीवुड में पहले कदम को लेकर बात की. इसके अलावा कजिन शनाया कपूर के डेब्यू पर भी अर्जुन ने अपनी राय दी.
पिंकविला के साथ बातचीत में अर्जुन से पूछा गया कि वह अपनी बहन खुशी और कजिन शनाया को डेब्यू के लिए क्या सलाह देना चाहेंगे? इसके जवाब में अर्जुन कपूर ने कहा, 'सुनो सबकी, लेकिन करो अपनी. एक वक्त था जब जाह्नवी इस बात को लेकर कंफ्यूज थी कि उसे गुंजन सक्सेना करनी चाहिए या नहीं. मैंने उसे भी यही कहा था. मैंने उससे कहा था कि बात परफेक्ट सेकेंड फिल्म की नहीं है. कोई फिल्म परफेक्ट सेकेंड फिल्म नहीं होती है. मुझे लगता है कि जाह्नवी और मैं इस बारे में समान हैं, क्योंकि हम काम को लेकर काफी बात करते हैं.'
उन्होंने आगे कहा, 'खुशी ने अभी-अभी काम शुरू किया है. और शनाया, जब भी उसे मौका मिला है और वो मुझसे कुछ पूछती है, तो मैं उससे यही कहता हूं कि दूसरों के मश्वरे सुनना बड़ा आसान काम है, लेकिन आपको अपनी खुद की सलाह फॉलो करनी चाहिए. जैसे हर्षवर्धन कपूर का खुद का दिमाग है. वह अपने दिल की सुन रहे हैं और मैं इस बात से खुश हूं. वो अलग है. आप सबकी सुनते हो, लेकिन अपने मन की करते हो.'
पापा घर पर क्यों रहते हैं? जब बेरोजगार बॉबी देओल से बच्चों ने किया सवाल
इस फिल्म में नजर आएंगी शनाया
शनाया कपूर, एक्टर संजय कपूर की बेटी हैं. खुशी की तरह शनाया भी अपना बॉलीवुड डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. वह करण जौहर की फिल्म बेधड़क में नजर आएंगी. इस फिल्म में उनके साथ एक्टर गुरफतेह पीरजादा और लक्ष्य लालवानी होंगे. इससे पहले शनाया ने फिल्म गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था.