Advertisement

बॉलीवुड के बॉयकॉट ट्रेंड पर बोले Arjun Kapoor- काफी कीचड़ झेल लिया, अब...

अर्जुन कपूर के अंदर इस 'बॉयकॉट बॉलीवुड' ट्रेंड को लेकर गुस्सा भरा है. हाल ही में एक इंटरव्यू में बात करते हुए एक्टर ने कहा कि लोग इंडस्ट्री पर बहुत कीचड़ उछाल चुके हैं. अब पूरी इंडस्ट्री को साथ आकर इन्हें जवाब देना होगा. कब तक इस तरह के कॉमेंट्स को हम झेलते रहेंगे.

अर्जुन कपूर अर्जुन कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 7:00 AM IST

बॉलीवुड इंडस्ट्री इस समय डूबती ही जा रही है. कोई भी फिल्म दर्शकों के बीच खास कमाल नहीं दिखा रही. सोशल मीडिया पर अलग 'बॉयकॉट बॉलीवुड' ट्रेंड चल रहा है. आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' और अक्षय कुमार की फिल्म 'रक्षा बंधन' की धीमी कमाई के चलते ऋतिक रोशन की आने वाली फिल्म 'विक्रम वेधा', अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' और शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' को लेकर अभी से ही सोशल मीडिया पर बॉयकॉट बॉलीवुड ट्रेंड होने लगा है. इसी कॉन्ट्रोवर्सी पर रिएक्ट करते हुए हाल ही में अर्जुन कपूर ने अपनी बात रखी. 

Advertisement

अर्जुन ने किया यूं रिएक्ट
अर्जुन कपूर का कहना है कि पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री को इकट्ठा होना होगा और साथ में आकर इसके खिलाफ लड़ाई लड़नी होगी, क्योंकि यह हर रोज बढ़ता ही जा रहा है. यूजर्स को अब जवाब देने की बारी आ चुकी है. बॉलीवुड हंगामा संग बातचीत में अर्जुन कपूर ने कहा, "इंडस्ट्री के लोगों ने चुप रहकर गलत चीज की है. लोग हमारे चुप रहने का फायदा उठाने लगे हैं. जो उनके मन में आ रहा है, वह बोल रहे हैं. मैंने तो सोचा था कि हमारा काम बोलेगा. इसपर हम अपने हाथ क्यों गंदे करें, रिएक्ट करके, लेकिन चीजें हद से ज्यादा ही बढ़ती ही जा रही हैं. लोगों की यह बॉलीवुड का बॉयकॉट करने का सिस्टम अब आदत बनती जा रही है."

अर्जुन कपूर ने आगे कहा कि हम सभी को साथ आना होगा और इसके खिलाफ आवाज उठानी होगी, क्योंकि लोग जो हमारे बारे में लिख रहे हैं, हैशटैग ट्रेंड करा रहे हैं, उन्हें रियलिटी नहीं पता है. जब हम फिल्म करते हैं और वह बॉक्स ऑफिस पर अच्छी चल जाती है तो लोग हमें पसंद करते हैं. हमारे सरनेम की वजह से नहीं, बल्कि हमारे काम की वजह से. अब चीजें ज्यादा होने लगी हैं, यह बिल्कुल फेयर नहीं है. 

Advertisement

अर्जुन कपूर ने कहा कि शुक्रवार की सुबह लोगों में स्पार्क, नई फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट और इंडस्ट्री की शाइन सभी चीजें नीचे ही जाती जा रही हैं. लगातार कीचड़ उछालते जाएंगे तो नई गाड़ी भी थोड़ी सी शाइन खो देगी न? हमने तो काफी कीचड़ झेल लिया है पिछले कुछ सालों में क्योंकि हमने देखा ही नहीं, लोगों की चीजों पर रिएक्ट किया ही नहीं. हमने सोचा कि लोगों की सोच बदलेगी, वह भी फिल्म रिलीज के बाद लेकिन यह थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement