Advertisement

अर्जुन कपूर को सेट पर आया गुस्सा, बोले- अभी समझाने का टाइम नहीं है

बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर ने इंस्टाग्राम पर अपने आउट बर्स्ट को लेकर इमोशनल स्टोरी की है. जिससे पता चलता है कि फिलहाल अर्जुन काम को लेकर काफी परेशान चल रहे हैं.

अर्जुन कपूर की इमोशनल पोस्ट आई सामने, शेयर की आउटबर्सट पोस्ट अर्जुन कपूर की इमोशनल पोस्ट आई सामने, शेयर की आउटबर्सट पोस्ट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:31 PM IST
  • अर्जुन कपूर का आउटबर्सट
  • सैट पर इमोशनल हुए अर्जुन
  • काम को लेकर परेशान अर्जुन

की की एंड का के अभिनेता अर्जुन कपूर ने एक इमोशनल पोस्ट साझा किया है जिसमे उन्होंने सैट में दौरान हुए आउट बर्स्ट के बारे में बात की. अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट साझा करते हुए अर्जुन ने लिखा हां मेरा भी सैट के दौरान आउट बर्स्ट हुआ है लेकिन यह सब करने का मेरे पास पूरा अधिकार है, परेशान होकर अर्जुन कपूर ने यह भी कहा इरिटेशन बहुत है, अभी मूड नहीं है समझाने का कल पता चल जायेगा. शायद काम के प्रेशर को लेकर अर्जुन काफी परेशान चल रहे हैं.

Advertisement

रिपोर्ट्स के अनुसार अर्जुन कपूर इन दिनो अपनी आगामी फिल्म कुट्टी की शूटिंग कर रहे हैं. हालांकि अभिनेता ने स्पष्ट नहीं किया है कि उन्हें किस फिल्म के सेट पर गुस्सा आया था.

बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की जिंदगी बाहर से उनके फैंस को चकाचौंध से भरी लगती है लेकिन उसे पाने के लिए सेलिब्रिटीज को हजारों बार हार का सामना, कड़ी मेहनत से जूझना पड़ता है. इससे पहले एक वीडियो मे अर्जुन ने कहा लानत है तुम लोगों पर, पहले क्यों नहीं किया ये सब , हमारा जीवन आसान हो जाता , पता है, तुम लोग मुझे माफी देना . हालाकि यह पोस्ट किसके लिए थी यह साफ नहीं हो पाए है साथ ही यह एक विज्ञापन के लिए हो सकता है. 

मुंबई पुलिस की SIT टीम ने Shah Rukh khan की मैनेजर Pooja Dadlani को भेजा समन 

Advertisement

गर्लफ्रेंड मलाइका संग शेयर की तस्वीर

बात करे दिवाली सेलिब्रेशन की तो अर्जुन ने अपनी गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा के साथ अनिल कपूर के घर धूम धाम से पार्टी करी है, जिसकी तस्वीर उन्होंने इंस्टाग्राम पर साझा भी करी. तस्वीर में मलाइका और अर्जुन एक दूसरे को मुस्कुराकर देखते हुए बहुत प्यारे लग रहे हैं. पोस्ट के कैप्शन मे अर्जुन ने मलाइका के लिए लिखा जब यह मेरी बचकानी बातों पर हस्ती है यह मुझे खुश कर देता है. जिसमे मलाइका ने भी रेड हार्ट इमोजी के साथ रिएक्ट किया.

काम पर बात करें तो अर्जुन कपूर ने इस साल कई फिल्मों में दर्शकों का दिल जीता है.उन्हें आखिरी बार 10 सितंबर को डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज हुई फिल्म सैफ अली खान, यामी गौतम और जैकलिन फर्नांडीज के साथ भूत पुलिस में देखा गया था.

ये भी पढ़े

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement